For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चमकीले नाखून चाहिए तो नींबू से करें मैनीक्‍योर

|

Lemon Manicure
हाथों में मात्र कुछ तेल ग्रंथियां होने के कारण हमारी उंगलियां जल्‍द ही सूख जाती हैं। रोज़ धूल और मिट्टी के संपर्क में आने वालें हमारे हाथों को जरुरत होती है एक अच्‍छे मैनीक्‍योर की, जिससे नाखूनों की सही देखभाल हो सके और वह चमकदार बन सकें। आप चाहें तो अपने घर में भी मैनीक्‍योर कर सकती हैं जो न केवल सस्‍ते में होगा बल्कि काफी प्रभावपूर्ण भी होगा। नींबू दा्रा किया गया मैनीक्‍योर काफी लाभकरी होता है। चलिए जानते हैं कि चमकदार नाखून पाने के लिए आप इसका प्रयोग कैसे कर सकती हैं।

नींबू से कैसे करें मैनीक्‍योर

1.नींबू- अगर आप ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकतीं तो केवल नींबू को स्‍लाइस में काट लीजिए और उसी से अपना मेनीक्‍योर करिए। अपने नाखूनों को 2-4 मिनट के लिए गरम पानी में डाल कर उसे नींबू से रगडिए। इससे उगंलियों का कालापन चला जाएगा। यह करने के बाद अपनी उंगलियों को गरम पानी से धो लें ओर क्रीम लगा लें।

2.नींबू और नमक- नींबू को रगडते समय अपने नाखूनों पर नमक छिडक लें और उगलियों के आस पास मृत त्‍वचा को साफ कर लें। एक तरीका यह भी है कि गरम पानी में नमक और नींबू निचोड़ लें और उसमें 5-7 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को डुबोएं और ब्रश की मदद से उन्‍हें साफ करें।

3.नींबू और ग्लिसरीन- अगर आप की त्‍वचा ड्राई है तो नींबू से मेनीक्‍योर करते वक्‍त उसमें 4-5 बूदें ग्‍लिसरीन की डाल लें। इस घोल में अपनी उंगलियों को 5-7 मिनट डाले और मृत त्‍वचा को साफ कर लें। केवल नींबू के प्रयोग से त्‍वचा के ड्राई हो जाने का डर रहता है पर अगर आप ग्‍लिसरीन का उपयोग करेगीं तो आपके नाखून चमक उठेगें।

4.नींबू और शक्‍कर- जहां आप नींबू का उपयोग मेनीक्‍योर के लिए करेगीं वहीं पर शक्‍कर का उपयोग स्‍क्रब के रूप में होगा। नींबू के रस में थोड़ी सी चीनी मिला लें और उससे स्‍क्रब करें।

English summary

Lemon Manicure | Shiny Nails | Beauty Tips | मैनीक्‍योर | नींबू | सौंदर्य

To have beautiful and clean nails, manicure should be done weekly. Lemon is one of the best beauty ingredient. Check out lemon manicure recipes to get shiny nails naturally.
Story first published: Saturday, February 25, 2012, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion