For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 7 तरीको से बनाइये अपने हाथों को कोमल

By Super
|

ऐसा कहा जाता है कि आप हर प्रकार का कायाकल्प उपचार कर लें और दुनिया के सारे मेकअप कर लें, लेकिन आपके हाथ हमेशा आपकी उम्र प्रकट कर देंगे। हालांकि यह सच है कि ज्यादातर मामलों में ऐसा होता है, लेकिन यह कोई नियम हो जाये,ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ ऐसे उपाय हैं जिनका पालन करके आप अपने हाथों को मुलायम बनाये रख सकती हैं।

यदि आपके हाथ साफ सुथरे और सुंदर नहीं हैं तो आप उन पर कोई भी चूड़ी या अंगूठी पहनेगीं तो उनका लुक बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं लगेगा। कोमल हाथों की बात ही कुछ अलग होती है। हर कोई उन्‍हें छूना चाहता है और तरीफ करना चाहता है। तो आइये जानते हैं कि हम अपने हाथों को कोमल कैसे बना सकते हैं।

1. सर्दियों में दस्ताने पहने

1. सर्दियों में दस्ताने पहने

तापमान के नीचे आ जाने पर अपने बैग में एक जोड़ी दस्ताने पैक करना न भूलें। हो सकता हैं कि आपको लगे कि आपको उनकी जरूरत नहीं है, लेकिन ठंडी हवायें त्वचा को कठोर बना कर काफी नुकसान पहुंचाती है। सर्दियों के दौरान सामान्य रूप से दस्ताने पहनना बहुत जरूरी है।

2. हाइड्रेशन

2. हाइड्रेशन

अच्छी व चिकनी त्वचा के लिए अच्छा जलयोजन एक महत्वपूर्ण उपाय है। ऐसा कहा जाता है कि आपको हर दिन कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए। बेहतर होगा यदि आप और ज्यादा पानी पी सकें, लेकिन आप खुद को पानी पीने के लिए मजबूर न करें। स्वयं को प्यासा न होने दें, और पूरे दिन अपने पास सामने एक गिलास पानी का रखें, इस तरह आप अधिक बार पानी पीने का अवसर प्राप्त कर सकेंगी।

3. मास्चुराइचर्स

3. मास्चुराइचर्स

बाहरी हाइड्रेशन भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आंतरिक। यहां मास्चुरइचर सबसे पहली प्राथमिकता है।बहुत सी महिलाएं हर समय अपने साथ हैंडक्रीम रखती हैं,और दिन भर में इसे सैकड़ों बार लगाती हैं। हालांकि इससे आपके हाथों को मुलायम बनाने में कुछ मदद मिलती है, लेकिन हैंडक्रीम के लिये ज्यादा उत्साहित न हों। एक बार सुबह और एक बार शाम को हैंडक्रीम का प्रयोग कर लेना आदर्श स्थित होती है। अगर आपके हाथों में कुछ रूखापन है और आपके हाथों को अतिरिक्त मॉइस्चराइजिंग की जरूरत है, तब बेशक इसकी उपेक्षा न करें।

4. गर्म पानी को कहें न

4. गर्म पानी को कहें न

आपने सुना होगा कि गर्म पानी वास्तव में आपकी त्वचा के लिए अच्छा नहीं है। यह त्वचा को शुष्क बनाता है, और अतिरिक्त मॉइस्चराइजिंग की आवश्यकता को उत्पन्न करता है। यही बात आपके हाथों की त्वचा के लिए लागू होती है। अपने हाथों को केवल गुनगुने पानी से धोएं, कभी भी गर्म पानी से उन्हें न धोयें। तेज साबुन के साथ गर्म पानी वास्तव में आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है और फिर इसे कोमल बनाने के लिये आपको अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता होती है।

5. एक अच्छे साबुन का चयन

5. एक अच्छे साबुन का चयन

आप विश्वास करें या न करें लेकिन साबुन आपके हाथों की कोमलता के लिए सबसे बड़े दुश्मन हैं।यही कारण है कि एक अच्छा साबुन चुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है।यह बहुत कुछ आपकी त्वचा के प्रकार और साबुन के तत्वों में से कुछ के प्रति सहिष्णुता पर निर्भर करता है। कछ अलग अलग साबुनों का प्रयोग करके देखें तथा उसे चुन लें जो आपको उपयुक्त लगे।

हर हालत में, तेज और जीवाणुरोधी साबुन से बचें। ऐसे साबुन को चुनें जो मॉइस्चराइजिंग के रूप में या संवेदनशील त्वचा के लिए जाना जाता है।

6.पैक्स

6.पैक्स

जब साधारण मॉइस्चराइजिंग से काम न चले-तो पैक्स की तरफ मुड़ें। बहुत से पैक्स उपलब्ध हैं जो आप खरीद सकते हैं। बस आपको उसे चुनना है जो आपको सबसे अच्छा सूट करे। पैक्स आमतौर पर शाम को लगाये जाते है। उन्हें लगाने के बाद आपको विशेष दस्ताने पहन लेने चाहिये और सो जाना चाहिए। आपके हाथ सुबह को कोमल, सिल्की व चिकने मिलेंगे।

7.सन स्क्रीन

7.सन स्क्रीन

अगली बार जब आप धूप में बाहर निकलें तो अपने हाथों की रक्षा करना न भूलें। यदि आप वास्तव में अपनी हथेलियों पर सन स्क्रीन को बर्दाश्त नहीं कर सकतीं, तो इसे गीले कपड़े से पोंछ दें लेकिन सूरज के संपर्क में आने वाले हाथ में इसे लगा लें

English summary

7 Rules to make your hands soft

They say that you can do every rejuvenation treatment, and wear all the makeup in the world, but your hands will always tell your age.These are 7 rules which help you to keep your hands soft.
Desktop Bottom Promotion