For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी के पहले कीजिये अपनी ग्रूमिंग

|

जब किसी लड़की की शादी होने वाली होती है तो उसके आस-पास वाले तथा अडोसी-पडोसी उसे तरह-तरह की सलाह देना शुरु कर देते हैं। साथ ही लड़कियों को भी सजने-धजने और खुद की केयर करने का बड़ा उत्‍साह होता है। लेकिन उस बेचारे दुल्‍हे का क्‍या जो, खुद भी शादी में शरीक होने वाला है। उसके बारे में तो कोई सोचता ही नहीं। दुल्‍हा भी शादी का अहम हिस्‍सा होता है इसलिये दुल्‍हे को खुद की साज-सज्‍जा और देखभाल के बारे में खुद ही सोचना चाहिये।

शादी से पहले पुरुषों को अपनी ग्रूमिंग की ओर ध्‍यान देना चाहिये। पुरुषों की ग्रूमिंग महिलाओं के ब्‍यूटि पार्लर जाने से कहीं ज्‍यादा अलग होता है। पुरुषों को ग्रूमिंग टिप्‍स की जरुरत होती है जो कि आप हमसे ले सकते हैं।

Grooming Men For The Big Wedding

शादी के पहले कीजिये अपनी ग्रूमिंग

1. हेयर कट- कभी भी शादी के 1 या 2 दिन पहले बाल नहीं कटवाने चाहिये। अगर हेयर कट खराब हो गया तो वह जल्‍दी सही नहीं हो पाएगा। हमेशा शादी के 15 दिन पहले बाल कटवाने चाहिये।

2. हेयर स्‍पा- शादी के पहले हबर्ल ऑयल मसाज, आयुर्वेदिक हेयर पैक और हेयर वॉश करवाएं। यह आपके बालों के लिये अच्‍छा होगा।

3. पेडिक्‍योर और मेनिक्‍योर- देखा जाता है कि पुरुष अपने नाखूनों तथा हाथ-पैर की सफाई पर उतना ध्‍यान नहीं देते। क्‍या आप चाहेंगे शादी के दिन आपकी होने वाली दुल्‍हन आपके टूटे-फूटे और गंदे नाखूनों को देख कर डर जाए। अगर नहीं तो शादी से पहले अपने हाथ और पैर के नाखूनों को ट्रिम करवाएं और उसे साफ करवाएं।

4. फेशियल- आज कल दुल्‍हों में फेशियल करवाने का चलन बहुत चल पड़ा है। य‍ह बहुत जरुरी है कि आप अपनी त्‍वचा से मेल खाता हुआ फेशियल करवाएं। आप पुरुषश हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप जो चाहे वह फेशियल करवा लें। यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है तो कोई ऐसा फेशियल करवाएं जो ऑयल को बैलेंस करे।

5. दाढ़ी और मूंछो की ग्रूमिंग- यदि आपको दाढ़ी और मूंछ रखने का शौक है तो आप को थोड़ा सा एक्‍स्‍ट्रा काम करना पडे़गा। शादी के दिन आप क्‍लीन शेव रहें तो ज्‍यादा बेहतर रहेगा क्‍योंकि इससे आपका चेहरा साफ-साफ दिखाई देगा। और यदि आपको अपनी दाढ़ी से ज्‍यादा ही प्‍यार है तो फ्रेंच बियर्ड़ रखें।

हमारे दिये गए टिप्‍स को शादी के महीने भर पहले से अपनाएं जिससे आप पर क्‍या चीज सूट करती है और क्‍या नहीं उसका आपको पता चल जाए।

English summary

Grooming Men For The Big Wedding | शादी के पहले कीजिये अपनी ग्रूमिंग

Grooming for men is a lot different from the beauty treatments for women. Men need specific grooming tips to enhance their looks before the wedding. You can take some ideas from here.
Story first published: Thursday, February 28, 2013, 11:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion