For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हाथ जल गया है तो टूथपेस्ट लगाने से मिलेगा आराम

|

अक्‍सर किचन में लोगों को खाना पकाते वक्‍त हाथ जल जाता है। यह बहुत ही आम सी बात है लेकिन हमें इसे कभी भी नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिये। जलने का घाव चाहे बड़ा हो या फिर छोटा सा ही क्‍यूं ना हो, हमें कोई लापहरवाही नहीं बरतनी चाहिये। अगल हाथ जलने पर आपने उस पर तुरंत ध्‍यान ना दिया तो घाव और ज्‍यादा बढ जाएगा। हाथ जल जाने पर सबसे पहले उसे ठंडे पानी के नीचे धोएं और फिर उस पर टूथपेस्‍ट लगाएं।

जी हां, कई लोग हैं जो त्‍वचा के जल जाने पर उस घाव पर टूथपेस्‍ट लगाते हैं। टूथपेस्‍ट भी कोइ ऐसा वैसा नहीं, बल्‍कि ठंडक पहुंचाने वाला टूथपेस्‍ट होना चाहिये। आइये जानते हैं कि टूथपेस्‍ट लगाने से क्‍या फायदा मिलता है।

Toothpaste Can Treat Skin Burns?

ऐसे करें टूथपेस्‍ट का इस्‍तमाल

1. ठंडे पानी का प्रयोग
हाथ जल गया है तो टूथपेस्ट लगाने से पहले उसे कुछ देर के लिये ठंडे पानी में रखें! इससे त्वचा भी ठंडी पडने लगती है और जलने का एहसास भी धीरे धीरे कम होने लगता है। टूथपेस्‍ट लगा कर हटाएं पिंपल

2. टूथपेस्ट का प्रयोग
एक बार हाथों को जब ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें, तब उसके बाद बारी आती है टूथपेस्ट लगाने की। टूथपेस्ट को जले हुए भाग पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे लगाते ही आपको ठंडक का एहसास होगा और आपको राहत मिलेगी। टूथपेस्ट को छोटे जले घांवों पर भी लगा सकते हैं, इससे जख्म खुलता नहीं है बल्कि बंद हो जाता है।

3. इन्हें ना प्रयोग करें
बटर, घी , तेल या लोशन आदि को बिल्कुल भी प्रयोग ना करें। इससे तकलीफ बढ जाएगी। टूथपेस्ट लगाने के बाद भी जले हुए हिस्से पर बैंडडिज ना लगाएं। आपकी त्वचा को सांस लेने की जरुरत है इसलिये उसे बांध कर ना रखें! टूथपेस्ट लगाने के बाद चोट को खुला ही रखें।

4. डाक्टर के पास जाएं
एक बार जब आपने यह सब उपाय कर लिया हो तो, डाक्टर के पास जाना बिल्कुल भी ना भूलें।

English summary

Toothpaste Can Treat Skin Burns?


 
 Many people use toothpaste to cure burns. If you are one of them, then you need to know when and how to use toothpaste to take care of the burns. Also when using toothpaste for burns on hand, should be done using specific toothpaste only. Not every other toothpaste can help heal the burns.
Story first published: Wednesday, March 19, 2014, 16:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion