For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दूध और बेकिंग सोडा से कीजिये फटी एड़ियों का इलाज

|

अधिकतर लोग अपनी फटी एडियों के कारण बहुत परेशान रहते हैं। पैरों में हल्‍का सा भी दरार आपको गंभीर बीमारियों के संकट में डाल सकता है। अगर आप अपने पैरों की देखभाल नजरअंदाज कर देंगी तो आगे के लिये बड़ी दिक्‍कत हो जाएगी।

एडियों की दरार से स्‍किन इंफेक्‍शन भी हो जाते हैं। अगर आपको इससे कोई दकलीफ है तो आपको एक घरेलू उपचार अपनाना चाहिये। कई लोग इस उपचार का फायदा उठाते हैं। यह उपचार है बेकिंग सोडा और दूध का घोल जो कि काफी प्रभावशाली है।

READ: सर्दियों में पैर की देखभाल करने के 6 तरीके

इससे पहले कि आपकी फटी एडियों की तकलीफ और ज्‍यादा बढ़े, आपको यह उपचार अपनाना चाहिये। आइये देखें क्‍या है वो...

Benefits Of A Foot Bath Using Milk And Baking Soda

दूध एक प्राकृतिक मॉइस्‍चारइज़र है जो कि त्‍वचा में नमी भर सकता है। इसे प्रयोग करने के लिये 1 कप दूध में थेाड़ा सा बेकिंग पावडर मिक्‍स कर के टब में डालें और फिर उसमें पैरों को डुबोएं। आप चाहें तो दूध की जगह पर 2 कप मिल्‍क पावडर का भी प्रयोग कर सकती हैं।

दूध में लैक्‍टिक एसिड होता है, जो कि त्‍वचा को मुलायम बनाता है। यह लैक्‍टिक एसिड कई फुट क्रीम्‍स और लोशन में मौजूद हाइड्रोक्‍सिल एसिड की तरह काम करता है। इसके अलावा यह दूध का घोल आपके पैरों से सन टैनिंग को भी मिटाएगा। इस विधि को रोज़ाना करने पर भी फायदा मिलेगा।

English summary

दूध और बेकिंग सोडा से कीजिये फटी एड़ियों का इलाज

The simplest way to cure your dry or cracked feet is by using a safe home remedy rather than ointments or creams.
Story first published: Wednesday, February 3, 2016, 16:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion