For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मजबूत और लंबे नाखूनों के लिये अपनाएं घरेलू उपाय

|

लगभग हर महिला चाहती है कि उसके नाखून तेजी से बढ़ें और दूखने में खूबसूरत लगें। लंबे नाखूनों पर जब नेलपॉलिश लगती है तो उनकी खूबसूरती मानों जैसे कहर ढाती है। स्‍वस्‍थ और लंबे नाखूनों पर आप नेल आर्ट कर सकती हैं और उस पर भी तारीफें बटोर सकती हैं।

मगर कई लड़कियों की समस्‍या होती है कि उनके नाखून अच्‍छी तरह से बढ नहीं पाते। या फिर अगर बढ़ते भी हैं तो वह जल्‍द टूट जाते हैं। इस समस्‍या से निजात तभी मिलेगी जब आप अपने आहार में ढेर सारे पोषक तत्‍व शामिल करेंगी जैसे, विटामिन सी, विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन आदि। ये पोषक तत्‍व आपके शरीर को पोषण पहुंचा कर आपके नाखूनों को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

इस बात का हमेशा ख्‍याल रखें कि जब आपका शरीर स्‍वस्‍थ रहेगा तभी आपके बाल और नाखून भी स्‍वस्‍थ रहेंगे। आज हम आपको मजबूत और लंबे नाखून पाने के घरेलू उपचार बताएंगे। आइये जानते हैं क्‍या हैं वो...

नाखूनों कर लहसुन रगड़ें

नाखूनों कर लहसुन रगड़ें

लहसुन को दो टुकड़ों में काट कर अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें। इससे आपके नाखून 10 दिनों में अच्‍छे खासे बढ़ जाएंगे। पर इस प्रक्रिया आपको रोजाना सुबह और शाम करनी पड़ेगी।

संतरे का रस

संतरे का रस

अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में निकाले और उसमें 2 चम्‍मच संतरे का रस निचोड़ें। इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर रखें। इसमें विटामिन सी होता है जो कोलाजिन का प्रोडक्‍शन करता है जिससे नाखूनों में मजबूती आती है।

जैतून तेल

जैतून तेल

अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें। इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है और खून का फ्लो नाखूनों तक बढाता है जिससे नाखून बढ़ना शुरु हो जाते हैं।

टमाटर

टमाटर

नाखूनों पर टमाटर की स्‍लाइस को 10 मिनट तक रगड़ें। इससे नाखून जल्‍द बढ़ेंगे।

अलसी का तेल

अलसी का तेल

एक मुलायम ब्रश की मदद से अपने नाखूनों पर अलसी का तेल लगाएं। 5 मिनट तक इस तेल को लगाए रखें। इसेस आपके नाखूनों को प्रोटीन, विटामिन ई और ओमेगा 3 मिलेगा जिससे नाखूनों में मजबूती आएगी।

नारियल तेल

नारियल तेल

नारियल तेल में फैटी एसिड तथा अन्‍य पोषण पाए जाते हैं, जिसे नाखूनों पर लगाने से फायदा होता है।

एप्‍पल साइडर वेनिगर

एप्‍पल साइडर वेनिगर

1 चम्‍मच घिसा लहसुन लें और उसमें 1 चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिलाएं। इसे अपने नाखूनों पर लगाएं और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। ऐसा दो हफ्ते तक करें।

English summary

Do This To Grow Your Nails Fast And Strong

In this article, we have mentioned some of the best remedies to grow your nails faster. Have a look at how to grow your nails faster and stronger with these ingredients.
Story first published: Friday, January 22, 2016, 10:45 [IST]
Desktop Bottom Promotion