For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाखूनों से फंगल इंफेक्‍शन हटाए हाइड्रोजन पैराक्साइड

|

क्‍या आपके नाखूनों में फंगल इंफेक्‍शन हो गया है? तो क्‍या अब आप इसे दूर करने के लिये घर पर ही उपचार ढूंढ रही हैं? अगर हां, तो आप बिल्‍कुल सही ठिकाने पर आई हैं। नाखूनों में लगे फंगल इंफेक्‍शन को दूर करने के लिये हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्‍तमाल किया जा सकता है।

इस तरल पदार्थ के कई सारे इस्‍तमाल हैं जैसे, एंटीसेप्‍टिक, कीटाणुनाशक, ऑक्सीकरण, ब्‍लीचिंग एजेंट और एंटीफंगल एजेंट के रूप में। आइये जानते हैं कि नाखूनों से फंगल इंफेक्‍शन को दूर करने में हाइड्रोजन पैराक्साइड किस तरह से कार्य करता है।

Hydrogen Peroxide For Nail Fungus

ऐसे करें प्रयोग :
हाइड्रोजन पैराऑक्‍साइड को ऑक्‍सीडेटिव थैरेपी के रूप में प्रयोग कर के नेल फंगस को ठीक कर सकती हैं। इसके लिये आपको अपनी उंगलियों को हाइड्रोजन पैराऑक्‍साइड के घोल में डुबोना होगा। फिर जैसे ही ऑक्‍सीजन लेवल बढे़गा वैसे ही नाखूनों के फंगस खतम होने शुरु हो जाएंगें और सुंदर नाखून उगने लगेंगे।

इस ट्रीटमेंट के लिये क्‍या करें:

  1. 3% हाइड्रोजन पैराऑक्‍साइड लें। इससे ज्‍यादा लेंगी तो वह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। फिर उतना ही पानी भी ले लें और दोनों को मिक्‍स कर दें।
  2. अगर आप इस घोल को पैरों के नाखूनों पर प्रयोग करने वाली हैं तो पानी की जगह पर सिकरे का भी प्रयोग कर सकती हैं।
  3. अब अपने हाथों या पैरों को 30 मिनट के लिये इस घोल में डुबो कर रखें।
  4. ऐसा तब तक करें जब तक कि फंगस गायब ना हो जाए। हो सकता है कि आपको महीने भर का समय भी लगे।
  5. अगर आपको 30 दिनों के अंदर कोई फरक ना दिखे तो आप डॉक्‍टर को जरुर दिखएं।

English summary

How To Use Hydrogen Peroxide For Nail Fungus

Do you have nail fungus? Are you looking for a home remedy to treat it? What you need is hydrogen peroxide!
Desktop Bottom Promotion