For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर पानी है मुलायम त्‍वचा तो तेल से बनाएं बाडी स्‍क्रब

क्‍या आप जानते हैं कि तेल को लगाने से त्‍वचा मुलायम हो जाती है और इससे आप बॉडी स्‍क्रब भी बना सकते हैं। तेल में कई औषधीय गुण होते हैं जो त्‍वचा को चिकना और मुलायम बना देते हैं और वो फटती नहीं है।

By Super Admin
|

तेल के गुणों से हर कोई परिचित है। हर कोई इनका इस्‍तेमाल विभिन्‍न-विभिन्‍न तरीकों से करता है। कुद तेल भोजन बनाने, कुछ तेल मालिश करने और कुछ प्रकार के तेल सुंदरता को निखारने के काम आते हैं।

वैसे क्‍या आप जानते हैं कि तेल को लगाने से त्‍वचा मुलायम हो जाती है और इससे आप बॉडी स्‍क्रब भी बना सकते हैं।तेल में कई औषधीय गुण होते हैं जो त्‍वचा को चिकना और मुलायम बना देते हैं और वो फटती नहीं है।

अगर आप घर पर तैयार किए जाने वाले स्‍क्रब; जिन्‍हें तेल से निर्मित किया जाता है, को इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको काफी फायदा होगा। इस लेख में हम आपको तेल से निर्मित कुछेक बॉडी स्‍क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि निम्‍न प्रकार हैं:

 1. कॉफी और जूनिपर ऑयल

1. कॉफी और जूनिपर ऑयल

आवश्‍यक सामग्री:

  • 2 से 3 बूंद जूनिपर तेल
  • एक चम्‍मच कॉफी ग्राउंड
  • 2 चम्‍मच जैतून का तेल
  • किस प्रकार बनाएं: सबसे पहले आप इन तीनों सामग्रियों को मिला लें और एकसमान पेस्‍ट जैसा बना लें।

    कैसे इस्‍तेमाल करें: इस पेस्‍ट को पूरे बदन पर लेप की तरह लगा लें। और इसे स्‍क्रब की तरह रगड़ें। ऐसा 10 मिनट तक करें। इसके बाद, थोड़ा रूक जाएं और गुनगुने पानी से नहा लें। इससे आपकी त्‍वचा मुलायम हो जाएगी।

    2. ग्रीन टी के साथ स्‍वीट ऑलमंड ऑयल

    2. ग्रीन टी के साथ स्‍वीट ऑलमंड ऑयल

    आवश्‍यक सामग्री:

    • 2 चम्‍मच स्‍वीट आलमंड तेल
    • 1 चम्‍चम ग्रीन टी
    • 1 चम्‍चम एप्‍सोम नमक
    • किस प्रकार बनाएं: सभी सामग्रियों को अच्‍छे से मिला लें।

      कैसे इस्‍तेमाल करें: इसे पूरे बदन पर लगा लें और हल्‍के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करते रहें और आप चाहें तो स्‍क्रब पैड का इस्‍तेमाल करें। इसके बाद, गुनगुने पानी से स्‍नान कर लें। महीने में एक बार इसे लगाएं।

      3. शिया बटर के साथ लैवेंडर ऑयल

      3. शिया बटर के साथ लैवेंडर ऑयल

      आवश्‍यक सामग्री:

      • 3 बूंद लैवेंडर ऑयल
      • 1 चम्‍मच शीया बटर
      • 1 चम्‍मच जैतून का तेल
      • किस प्रकार बनाएं: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्‍छे से मिला लें।

        कैसे इस्‍तेमाल करें: सभी सामग्रियों का लेप तैयार करने के बाद, इसे बदन पर एकसमान रूप से लगा लें। स्‍क्रब पैड से 10 मिनट तक मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से नहा लें। ये पैक को

        4. कोकोआ बटर के साथ रोजमैरी ऑयल

        4. कोकोआ बटर के साथ रोजमैरी ऑयल

        आवश्‍यक सामग्री:

        • 2-3 बूंद रोजमैरी ऑयल
        • 1 चम्‍मच कोकोआ बटर
        • 1 चम्‍मच गरी का तेल
        • किस प्रकार बनाएं: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्‍छे से मिला लें।

          कैसे इस्‍तेमाल करें: सभी सामग्रियों का लेप तैयार करने के बाद, इसे बदन पर एकसमान रूप से लगा लें। स्‍क्रब पैड से 5-10 मिनट तक मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से नहा लें। इस पैक को लगाने से त्‍वचा की गंदगी निकल जाती है।

          5. दानेदार शक्‍कर के साथ जोजोबा ऑयल

          5. दानेदार शक्‍कर के साथ जोजोबा ऑयल

          आवश्‍यक सामग्री:

          • 3 बूंद गेरेनियम ऑयल
          • 1 चम्‍मच दानेदार शक्‍कर
          • 2 चम्‍मच गरी का तेल
          • किस प्रकार बनाएं: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्‍छे से मिला लें।

            कैसे इस्‍तेमाल करें: सभी सामग्रियों का लेप तैयार करने के बाद, इसे बदन पर एकसमान रूप से लगा लें। 10 मिनट तक स्‍क्रब करें, इससे रक्‍त संचार अच्‍छा हो जाता है। फिर गुनगुने पानी से नहा लें। इस पैक को लगाने से बॉडी में ब्‍लड सर्कुलेशन बढिया हो जाता है।

            6. ब्राउन सुगर के साथ नींबू का तेल

            6. ब्राउन सुगर के साथ नींबू का तेल

            आवश्‍यक सामग्री:

            • 3 बूंद लेमन ऑयल
            • 1 चम्‍मच ब्राउन शुगर
            • 1 चम्‍मच जैतून का तेल
            • किस प्रकार बनाएं: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्‍छे से मिला लें।

              कैसे इस्‍तेमाल करें: सभी सामग्रियों का लेप तैयार करने के बाद, इसे बदन पर एकसमान रूप से लगा लें, जहां भी आप लगाना चाहें। स्‍क्रब पैड से 10 मिनट तक मसाज करें और अपनी त्‍वचा को अच्‍छे से साफ कर लें। फिर गुनगुने पानी से नहा लें। इस पैक को आप महीने में एक बार लगाएं इससे आपकी त्‍वचा को नमी मिलेगी और वो मुलायम हो जाएगी।

              7. सी सॉल्‍ट के साथ पिपरमेंट तेल

              7. सी सॉल्‍ट के साथ पिपरमेंट तेल

              आवश्‍यक सामग्री:

              • 2-3 बूंद पिपरमेंट का तेल
              • 1 चम्‍मच सी सॉल्‍ट
              • 1 चम्‍मच गरी का तेल
              • किस प्रकार बनाएं: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्‍छे से मिला लें।

                कैसे इस्‍तेमाल करें: सभी सामग्रियों का लेप तैयार करने के बाद, इसे त्‍वचा पर लगा लें, जहां भी आप लगाना चाहें। स्‍क्रब पैड से 5-10 मिनट तक मसाज करें और अपनी त्‍वचा को अच्‍छे से साफ कर लें। फिर गुनगुने पानी से नहा लें। इस पैक को लगाने से त्‍वचा में मुलायमता आ जाती है और उसमें रक्‍त का संचार भी बढ़ जाता है।

                 8. संतरे के छिलके का पाउडर और साइप्रस तेल

                8. संतरे के छिलके का पाउडर और साइप्रस तेल

                आवश्‍यक सामग्री:

                • 2-3 बूंद साइप्रस ऑयल
                • 1 चम्‍मच संतरे के छिलके का पाउडर
                • 1 चम्‍मच जैतून का तेल
                • 3 बूंद गुलाब जल
                • किस प्रकार बनाएं: इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्‍छे से मिला लें।

                  कैसे इस्‍तेमाल करें: इस लेप को अपनी त्‍वचा पर लगा लें और हाथों से ही मलें। ऐसा कुछ मिनटों तक करते रहें। इसके बाद, आप हल्‍के गुनगुने पानी से नहा लें। इसे लगाने से त्‍वचा मुलायम और नाज़़ुक हो जाती है और उसकी गंदगी भी हट जाती है।

English summary

Body Scrubs Using Essential Oils For Soft Skin

Read to know some of the body scrubs that are homemade using body scrub.
Desktop Bottom Promotion