For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों के लिए सर्वश्रेष्‍ठ तेल कौन से?

|

Oils For Healthy Hair
मजबूत और रेशम बाल पाने के लिए सबसे उत्‍तम तरीका है नियमित तेल का प्रयोग करना। पर क्‍या आपको पता है कि आपके बालों के लिए कौन सा तेल उचित रहेगा। क्‍या आप नारियल तेल की जगहं पर सूरजमुखी का तेल लगा कर सोंचेगीं की आपके बाल खूबसूरत और लंबे हो जाएं। जी नहीं, आप बिल्‍कुल भी ऐसा नहीं सोचेगी। इसलिए आज हम आपको कुछ बालों में लगाने वाले तेल के बारे में बताएगें जिसका प्रयोग करके आप लंबे और मजबूत बाल पा सकती हैं।

बालों के लिए सर्वश्रेष्‍ठ तेल:

1. नारियल तेल: अगर आप चाहती हैं कि आप एक ऐसा तेल अपनाएं जो केवल फायदा ही फायदा पहुंचाए तो नारियल के तेल से बेहतर और कोई तेल नहीं हो सकता। यह बालों की सुरक्षा, बालों की मजबूती, रूसी से मुक्‍ती और उन्‍हें काला बनाने में बहुत मदद करता है। अगर आपको बालों की कोई समस्‍या है तो अपने बालों में गरम नारियल तेल से मसाज करें और फर्क देखें।

2. ऑलिव ऑयल:
अगर आपके आपके बालों में झडने की समस्‍या है और कोई उपचार काम नहीं आ रहा है तो बालों में ऑलिव ऑयल से हफ्ते में केवल एक बार मसाज करें। यक आपके डैमेज बालों को दुबारा से मजबूती प्रदान करेगा क्‍योकि यह एक अच्‍छा कंडीशनर है। अगर आप हमेशा ऑलिव ऑयल का प्रयोग करती हैं तो शैम्‍पू के बाद आपको कंडीशनर की जरुरत नहीं पडेगी।

3. बादाम तेल: अगर आप बाल बढ़ाने की शौकीन हैं तो आपको बादाम का तेल लगाने की जरुरत है। क्‍योंकि इसको लगाने से आपके बाला तीन महीने में पूरे चार इंच बढ़ जाएगें। इसके अंदर विटामिन ई पाया जाता है जो बालों को पोषण पहुंचाता है।

4. रेंड़ी तेल: उन महिलाओं की जिनकी हल्‍की भौहें हैं उन्‍हें अपने बालों में इस तेल से मालिश करनी चाहिए। इससे पतले बाल काफी घने और मजबूत हो जाते हैं। इसके मसाज से रक्‍त संचार बढ़ता है और स्‍कैल्‍प को सही पोषण मिलता है। आपको केवल हफ्ते में एक बार इस तेल से मालिश करने की जरुरत हैं।

5. जोजोबा : आपने इस तेल को त्‍वचा निखारने के संबध में सुना होगा पर क्‍या आप जानती हैं कि इसे बालों की बढ़त और स्‍कैल्‍प में नमी लाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी सबसे अच्‍छी बात जो है वह यह कि यह तेल बिल्‍कुल भी चिपचिपा नहीं होता।

English summary

Hair Oil | Beauty Tips | Hair Care | बालों के लिए तेल | सौंदर्य

Oiling your hair is one of the best and sure short ways to have smooth silky and thick hair. But can you put sunflower oil in your hair and expect amazing results? Definitely not. Not all oils are good for your hair. Hair oils are made specially for hair growth, colour and nourishment. If you need a hair oil treatment then it is important to choose the right kind of oil for it.
Story first published: Saturday, January 28, 2012, 16:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion