For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घने बाल चाहिये तो लगाइये नारियल तेल

|

आजकल बाल झड़ने की समस्‍या से हर कोई परेशान है। अगर बालों की समस्‍या का कुछ उपाय ना ढूंढा गया तो आपके बाल धीरे-धीरे कम होते चले जाएंगे और आप गंजी हो जाएंगी। बाल झड़ने की समस्‍या का समाधान करने के लिये आप नारिल तेल का प्रयोग करें। यहां पर कुछ उपाया बातए जा रहे हैं जिन्‍हें आप प्रयोग कर के घने, लंबे और खूबसूरत बाल पा सकती हैं।

ऐसे करें नारिल तेल का प्रयोग-

1. नारियल तेल और शहद - दोनों में ही नमी होती है जिससे बालों में चमक आती है। 2 चम्‍मच नारिल तेल लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिलाएं। इससे अपने बालों और सिर की मसाज करें। 15-20 मिनट तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें।

coconut oil

2. नारिल तेल और महंदी- महंदी से बाल झड़ना रुक जाता है लेकिन यह बालों को रूखा भी कर देती है। अगर आप चाहती हैं कि बाल रूखे ना बने तो महंदी में नारिल तेल डाल कर लगाएं। इससे बालों में नमी बन जाएगी।

3. नारिल तेल, दही और नींबू- एक कटोरी में अंडा फोडिये और उसमें 2 चम्‍मच दही और नारियल तेल डालिनये। इसे अपने बालों पर लगाइये और 20 मिनट के बाद बाल धो लीजिये। इससे बाल मुलायम और शाइनी बनेंगे।

4. नारिल तेल और रीठा- थोड़ा सा नारियल तेल लीजिये और उसमें 4 चम्‍मच रीठा पाउडर मिलाइये। इसे 20 मिनट के लिये अपने बालों में लगा कर छोड़ दीजिये और फिर शैंपू कर लीजिये। इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और दोमुंहे बालों की समस्‍या भी खतम हो जाएगी।

5. नारिल तेल और नींबू- थोड़ा सा नारियल तेल लें और उसमें कुछ बूंद नींबू की मिलाएं। इससे हल्‍के हल्‍के सिर की मसाज करें और बाद में शैंपू कर लें। इससे बालों में नमी रहेगी और नींबू से रूसी की समस्‍या दूर होगी।

6. नारिल तेल और अंडा- अंडे में 1 चम्‍मच नारिल तेल डालें और इन्‍हें अपने बालों पर लगाएं। इसे 20-25 मिनट के लिये बालों में लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें। इससे बाल सिल्‍की होंगे और शाइनी बनेंगे।

English summary

Coconut Oil For A Lustrous Hair | घने बाल चाहिये तो लगाइये नारियल तेल

Coconut oil benefits our hair in a number of ways. Try these hair masks with coconut oil and get...
Desktop Bottom Promotion