For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेथी लगा कर गंजापन करें दूर

|

Fenugreek
आज कल बाल झड़ने की समस्‍या बिल्‍कुल आम हो गई है और देखा गया है कि इसकी ज्‍यादा शिकार महिलाएं हो रही हैं। बाल झड़ने की कोई उम्र नहीं होती पर अगर आप इस पर अभी से ध्‍यान देना शुरु कर देगीं तो आप ही का भला होगा। मेथी या फिर मेथी की पत्‍तियां इस समस्‍या का समाधान कर सकती हैं, क्‍योंकि यह सिर की त्‍वचा में नमी पैदा करती है और रुसी तथा बाल झड़ने की समस्‍या को दूर करती है। इसलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा करेगें।

उपचार और फायदा

इस प्राकृतिक जड़ी बूटी में कुछ औषधीय गुण है जो गंजेपन की समस्‍या, बाल झड़ने और पतले बालों की समस्‍या को दूर करने में सक्षम हैं। मेथी को उपयोग करने का सबसे बेहतर तरीका है कि इसके दानों को गरम पानी में उबाल लें और फिर इसको पीस कर पेस्‍ट तैयार करें और बालों की जड़ों में लगाएं।

यह कैसे काम करती है- मेथी में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ो को प्रोषण पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इसके प्रयोग से सूखे और डैमेज बाल भी ठीक हो जाते हैं।

कैसे प्रयोग करें?

1.मेथी को रात भर गरम नारियल तेल में भिगो कर रख दें। सुबह इसी तेल से अपने सिर पर 5-10 मिनट तक मसाज करें और गरम पानी से सिर धो लें।

2.दूसरा उपाय है कि मेथी को पूरी रात भिगो दें और सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और जड़ो में लगाएं। उसके बाद बालों को धो लें इससे रुसी और सिर की त्‍वचा में जो भी समस्‍या होगी वह दूर हो जाएगी।

3.मेथी या फिर इसकी पत्‍तियों को गुणहल के फूल के साथ मिला कर लगाने से बालों में कंडीश्‍निंग होगी और सिर को ठंडक का एहसास होगा।

English summary

Hair Loss With Fenugreek | Hair Care | Beauty Tips | बाल झड़ने की समस्‍या | मेथी | सौंदर्य | बालों की देखभाल

The fenugreek leaves and the seeds help to remove dryness on scalp, cure dandruff, condition hair, scalp and most importantly the best hair loss treatment. Take a look to some of the Home Remedies to know more about the fenugreek benefits and application tips for hair.
Story first published: Monday, February 27, 2012, 10:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion