For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर बैठें करें बालों को स्‍ट्रेट

|

Straight Hair
आजकल स्‍ट्रेट बालों का जमाना है पर इसके लिए जरुरी नहीं है कि आप घंटो अपना समय किसी महगें से ब्‍यूटी पार्लर में बरबाद करें। कुछ लड़कियां अपने बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए बाल धोने के बाद उन्‍हें ड्रायर और कंघी से सीधा करती हैं पर इससे बाल टूट जाते हैं और खराब हो जाते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बालों को घर में कैसे स्‍ट्रेट कर सकती हैं।

बालों को स्‍ट्रेट करने के टिप्‍स-

1.प्राकृतिक तरीके से हेयर स्‍ट्रेटिनिंग- शैंपू से बाल अच्‍छी तरह से धोने के बाद उन्‍हें सुखा लें और फिर उसपर अंडे की जर्दी और दूध मिला कर लगा लें। जब मिश्रण बालों पर अच्‍छी तरह से सूख जाए तब उन्‍हें अच्‍छी तरह से बॉबी पिन लगा कर टाइट चोटी बांध लें और दूसरे दिन ही बालों को धोएं। इससे बालों में प्रोटीन जाएगा और वह सीधे भी हो जाएगें।

2.कर्ल का इस्‍तमाल- एक बड़ा रोलर भी यह काम कर सकता है। यह आपके छोटे कर्ल बालों को सीधा रहने में मदद करेगा और इसके साथ ही दोमूहें बाल भी छिप जाएगें।

3.ड्राय आयरन का उपयोग- अगर आप ड्राय आयरन से अपने बालों को सीधा करने जा रहीं हो तो अपने बालों को अच्‍छी तरह से सुखा लें। इसको धीरे तथा सावधानीपूर्वक ही इस्‍तमाल करना चाहिए वरना बाल बेजान और खराब दिखने लगेगें। आप आयरन करते समय बालों पर पानी भी छिड़क सकती हैं।

4.ब्‍लो ड्राइंग- आप चाहें तो पानी थोडे से पानी में कुछ बूंदें तेल की भी डाल सकती हैं और फिर उससे बाल सीधे कर सकती हैं।

5.बालों में तेल लगाएं- बालों में हर दूसरे दिन तेल लगाने से वह कोमल हो जाएगें और उनमें गांठे नहीं पड़ेगीं। साथ ही वह सीधे भी हो जाएगें।

English summary

Straighten Hair At Home | Hair Care | बालों को सीधा करें | बालों की देखभाल

To get straight hair, you need not have to hit salon always or iron it often. Straightening at home can be one of the best hair care tips. You can take good amount of time in carefully nourishing it as you know it better than anybody. Take a look to know how to style hair at home.
Desktop Bottom Promotion