For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों की समस्‍या को दूर भगाने के लिए घरेलू उपचार

By Aditi
|

कभी न कभी आपके बालों की दशा बुरी हो ही जाती है, लेकिन अगर साल भर आपके बालों की कंडीशन खराब रहती है तो आपको बालों पर ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वस्‍थ और सुंदर बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते है। कल्‍पना कीजिए, एक औरत का शरीर बहुत सेक्‍सी है, उसका प्‍यारा सा चेहरा है लेकिन उसे बाल काफी भद्दे है, ऐसे में उसकी सुंदरता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए अपने बालों की केयर जरूर करें और उन्‍हे सुंदर और स्‍वस्‍थ बनाएं।

अबर आपके बाल भद्दे, हल्‍के, बेजान है और हमेशा झड़ते रहते है तो इस आर्टिकल में कुछ घरेलू टिप्‍स बताएं जा रहे है जो आपके बालों को स्‍वस्‍थ और सुंदर बना देगें और इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है, आपके घर की किचेन में ही सारी सामग्री मिल जाएगी। इन तरीकों से आपको बालों में जान आ जाएगी, वह मजबूत और मोटे हो जाएंगे। अ च्‍छे बालों को आप अच्‍छी तरह से मैनेज भी कर सकते है।

इन घरेलू उपचारों के कोई भी साइड इफेक्‍ट नहीं होते है। इसके अलावा, मार्केट में बिकने वाले प्रोडक्‍ट की अपेक्षा इनकी कीमत भी काफी कम होती है। अगर आप इन तरीकों को अपनाती है तो आपको ब्‍यूटीपार्लर पर ज्‍यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

बालों की सुरक्षा से जुड़े इन सभी उपायों के बारे में जानिए कि कैसे इन घरेलू उपचारों का इस्‍तेमाल करें और अपने बालों को स्‍वस्‍थ और सुंदर बनाएं :

1) बालों का झड़ना : हॉट ऑयल ट्रीटमेंट

1) बालों का झड़ना : हॉट ऑयल ट्रीटमेंट

सामग्री :

कोई भी प्राकृतिक तेल, जैसे - नारियल तेल, कानोला तेल, नारियल तेल या कास्‍टोर तेल आदि।

तरीका :

1) प्राकृतिक तेल को गर्म कर लें। गर्म यानि हल्‍का गुनगुना करें।

2) अब गुनगुने तेल को बालों के निचले सिरे पर हल्‍के हाथों से मालिश करते हुए लगाएं। बाद में हल्‍की मसाज दें।

3) रात में लगाएं या शैम्‍पू करने से एक घंटे पहले लगा लें, बाद में शैम्‍पू कर लें।

2. घरेलू उपचार - नारियल मिल्‍क

2. घरेलू उपचार - नारियल मिल्‍क

सामग्री - नारियल मिल्‍क ( कुछ नारियल को छील लें और उन्‍हे निचोड़ लें )

तरीका -

1) अपने बालों की अंदरूनी चमड़ी पर इस मिल्‍क को लगाएं।

2) हल्‍के से मसाज करें।

3) मसाज करने के बाद 2 से 3 घंटो के लिए छोड़ दें और बाद में धुल लें।

3. घरेलू उपचार : सरसों और मेंहदी की पत्तियां

3. घरेलू उपचार : सरसों और मेंहदी की पत्तियां

सामग्री - सरसों का तेल

मेंहदी की पत्तियां

तरीका -

1) एक टीन के बर्तन में सरसों के तेल को गर्म कर लें और उसमें मेंहदी की पत्तियां डाल दें।

2) पत्तियों को भून जाने तक गर्म करते रहें।

3) बाद में इस पत्‍ती भूने तेल को छान लें।

4) इस तेल से अपने सिर की मालिश करें। इससे बालों के झड़ने में आराम मिलेगा।

4. बालों की समस्‍या # 2 : अनचाहे बाल

4. बालों की समस्‍या # 2 : अनचाहे बाल

अ. घरेलू उपचार : चीनी और नीबूं का रस

सामग्री :

चीनी

ताजे नीबूं का रस

पानी

तरीका :

1) एक कटोरे में ताजे नींबू का रस और थोड़ी सी चीनी मिला लें और दोनों को अच्‍छे से फेंट लें।

2) इस मिश्रण को बालों में प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

3) इस हिस्‍से को अच्‍छे से रगड़ें और इसके बाद ठंडे पानी से धुल लें।

5. घरेलू उपचार - दही और बेसन

5. घरेलू उपचार - दही और बेसन

सामग्री :

बेसन

हल्‍दी

दही

तरीका :

1) दही,बेसन और हल्‍दी का मिश्रण बना लें।

2) इस पेस्‍ट को प्रभावित हिस्‍से में लगा लें और सूखने दें।

3) बाद में सूखे पेस्‍ट को अच्‍छे से रगड़े और इसे ठंडे पानी से धुल लें।

4) बाद में थोड़ा मॉश्‍राइजर लगा लें।

6. घरेलू उपचार : नीबूं और शहद

6. घरेलू उपचार : नीबूं और शहद

सामग्री :

नीबूं

शहद

तरीका :

1) नीबूं और शहद को मिलाकर पेस्‍ट बना लें।

2) इसे ज्‍यादा बालों वाले हिस्‍से पर लगा लें और 10 से 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें।

3) बाद में ठंडे पानी से धो लें।

7. बालों की समस्‍या # 3 : सफेद बाल

7. बालों की समस्‍या # 3 : सफेद बाल

घरेलू उपचार : नारियल तेल और नींबू

सामग्री :

नारियल तेल

नीबूं

तरीका :

1) नारियल तेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें और इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं।

2) इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।

8. घरेलू उपचार : आवंला मैजिक

8. घरेलू उपचार : आवंला मैजिक

सामग्री :

आवंला

नारियल तेल

तरीका :

1) नारियल तेल में कुछ आवंला के पीस डालें और इन्‍हे काला होने तक पड़ा रहने दें।

2) बाद में इस मिश्रण को अपने सिर पर लगा लें और अपने बालों को अच्‍छी तरह से धो लें।

9. घरेलू उपचार : करी पत्‍ता

9. घरेलू उपचार : करी पत्‍ता

सामग्री :

तोड़ी हुई करी पत्तियां

नारियल तेल

तरीका :

1) कम से कम 7 से 8 करी पत्तियां लें और इन्‍हे नारियल तेल में गर्म कर लें।

2) इस मिश्रण को अपनी खोपड़ी पर हल्‍के हाथों से लगाएं।

3) इसके 1 घंटे बाद धुल लें।

10. बालों की समस्‍या 4 : रूखे और बेजान बाल

10. बालों की समस्‍या 4 : रूखे और बेजान बाल

घरेलू उपचार : बीयर

सामग्री : बीयर

तरीका :

1) अपने बाल धोने के पानी में थोड़ी सी बीयर मिला लें।

2) बालों को 5 से 7 मिनट तक इसी पानी में डुबा रहने दें।

3) बाद में इसे अच्‍छी तरह से धो लें।

11. घरेलू उपचार : बेकिंग सोड़ा

11. घरेलू उपचार : बेकिंग सोड़ा

सामग्री :

पानी

बेकिंग सोडा

तरीका :

1) बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर मिश्रण बना लें।

2) नहाने से पहले इस पेस्‍ट को गीले बालों पर लगाएं।

3) बाद में इसे ठंडे पानी से धोकर, शैम्‍पू कर लें।

12. बालों की समस्‍या - 5 : घुंघराले बाल

12. बालों की समस्‍या - 5 : घुंघराले बाल

अ. घरेलू उपचार : शहद और दूध

सामग्री :

शहद

दूध

तरीका :

1) थोड़ा शहद लीजिए, इसमें कुछ बूंदे दूध की मिलाइए और अपने बालों पर अच्‍छे से लगा लीजिए।

2) इसे लगाने के बाद मसाज कीजिए।

3) 15 - 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें

13. घरेलू उपचार : अंडा

13. घरेलू उपचार : अंडा

सामग्री :

अंडा

पानी

तरीका :

1) अंडे की सफेद जर्दी को निकाल लें, उसके पीले हिस्‍से को अलग कर लें।

2) एक चम्‍मच पानी में उस पीले हिस्‍से को फेंट लें।

3) बाद में अंडे के शेष सफेद हिस्‍से को भी उसमें फेंट लें।

4) अपने बालों को गीला करे और त्‍वचा के अंदरूनी हिस्‍से पर अच्‍छे से लगा लें।

5) इससे बालों में चमक आएगी और 30 मिनट लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

14. बालों की समस्‍या - 6 : बालों का दोमुंहा होना

14. बालों की समस्‍या - 6 : बालों का दोमुंहा होना

अ. घरेलू उपचार : पपीता पैक

सामग्री :

पपीता

दही

तरीका :

1) पपीते के बीजों को निकालकर उसे अच्‍छे से पीस लें और दही में फेंट लें।

2) इसे बालों में लगाकर रख दें और 45 मिनट के लिए छोड़ दें।

3) बाद में ठंडे पानी से धो लें।

15. घरेलू उपचार : केला, अंडा और शहद

15. घरेलू उपचार : केला, अंडा और शहद

सामग्री :

केला

अंडा

दूध

शहद

तरीका :

1) केला, अंडा, दूध और शहद को आपस में अच्‍छी तरह से फेंट लें।

2) इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

3) इसे अच्‍छी तरह से धो लें और बाद में शैम्‍पू लगा लें।

16. घरेलू उपचार : दाल उपचार

16. घरेलू उपचार : दाल उपचार

सामग्री :

काली दाल ( मसूर )

मेथी के बीज

दही

तरीका :

1) मसूर की दाल में मेथी के बीज डालकर पीस लें और उसमें दही को फेंट ले।

2) इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ दें।

3) ठंडे पानी से धो लें और शैम्‍पू कर लें।

17. बालों की समस्‍या - 7 : रूसी

17. बालों की समस्‍या - 7 : रूसी

घरेलू उपचार : नींबू के छिलके

सामग्री :

नींबू के छिलके

तरीका :

1) 3 से 4 नींबूओं के छिलके उतार लें और उन्‍हे 3 से 4 कप पानी में उबाल लें। इसके बाद 15 - 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

2) ठंडा हो जाने के बाद इस मिश्रण को बालों पर लगा लें। सप्‍ताह में एक बार ऐसा करें। रूसी चली जाएगी।

18. घरेलू उपचार : दही

18. घरेलू उपचार : दही

सामग्री :

दही

तरीका :

1) दही को चम्‍मच से चला लें।

2) इसे बालों पर अच्‍छे से लगा लें और 1 घंटे के लिए ऐसा ही छोड़ दें।

3) बाद में पानी से धुल लें और शैम्‍पू लगा लें।

English summary

Home remedies for all your hair problems

To rescue you from the dull, lifeless, thinning hair and various other hair problems, here we shares some extremely beneficial home remedies right from your kitchen that will help you have thicker, stronger and manageable hair.
Story first published: Wednesday, November 20, 2013, 14:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion