For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पिक्‍सी कट को कैसे करें मेंटेन

By Aditi Pathak
|

पिक्‍सी कट, आजकल सबसे लेटेस्‍ट ट्रेंड है। हॉलीवुड मूवीज में हीरोइन अक्‍सर पिक्‍सी कट में दिखती है लेकिन अब इंडिया में भी यह कट दिनों - दिन चलन में बढ़ता जा रहा है। इस कट को सिर्फ बालों में करवा लेना ही पर्याप्‍त नहीं है इसे मेंटेन करना भी बहुत जरूरी होता है, वरना से बिखरे - बिखरे और डर्टी लुक देगें। पिक्‍सी कट में छोटा कर दिया जाता है, इस वजह से इन्‍हे सुलझाने और झाड़ने की दिक्‍कत नहीं होती है पर रखरखाव जरूरी होता है। नीचे पिक्‍सी बालों के रखरखाव के लिए कुछ टिप्‍स बताएं जा रहे है : -

How to maintain a pixie cut?

स्‍ट्रेट हेयर और पिक्‍सी कट : अगर आपके सिल्‍की और स्‍ट्रेट है तो पिक्‍सी हेयर कट सबसे अच्‍छा होता है। स्‍ट्रेट बालों में ऐसा हेयर कट होने पर ड्राई शैम्‍पू का इस्‍तेमाल करें। अगर बाल बिल्‍कुल साफ है फिर भी दो दिन में शैम्‍पू और कंडीशनर यूज करते रहें। हो सकें तो रात में हेयर वॉश करें। बाल ज्‍यादा सिल्‍की होने पर जैल का इस्‍तेमाल भी कर सकती है।

वेब पिक्‍सी कट : सामान्‍यत: बाल हल्‍के कर्ल और हल्‍के स्‍ट्रेट होते है। ऐसे बालों में पिक्‍सी हेयर कट सबसे अच्‍छा लगता है और इनका रखरखाव भी ज्‍यादा नहीं करना पड़ता है। अच्‍छे ब्रांड का शैम्‍पू इस्‍तेमाल करें और प्रॉपर कंडीशनर लगाएं। दिन में दो से चार बार हेयर ब्रश कर लें। अगर कोई हल्‍का सा स्‍टाइल चेंज करना चाहें तो वह भी कर सकती है।

कर्ल्‍स और पिक्‍सी कट : बालों का घुंघराला होना, मतलब आपकी ढ़ेर सारी मेहनत लगने वाली है। घुंघराले बालों को धोने और सुलझाने में बहुत दिक्‍कत होती है, इसलिए इनमें पिक्‍सी हेयर कट सबसे अच्‍छा रहता है। पिक्‍सी हेयर कट होने पर आप सप्‍ताह में एक बार भी बाल को धुल सकती है लेकिन कंडीशनर लगाना जरूरी होता है।

पिक्‍सी की धूम मचा दें : आपका लेटेस्‍ट हेयर कट कोई भी हो, लेकिन पिक्‍सी करवाने से ग्‍लैमर लुक आता है। वैसे चिच हेयर कट भी अच्‍छा है लेकिन पिक्‍सी, वर्किंग वूमन के लिए सबसे अच्‍छा माना जाता है। इस हेयर कट से छोटा चेहरा बड़ा दिखने लगता है और आपके लुक साफ नजर आते है। पिक्‍सी हेयर कट में बाल को सुलझाने का झंझट नहीं होता है और खर्चा भी कम आता है।

Story first published: Saturday, December 7, 2013, 13:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion