For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों की मोटाई बढ़ाए ये जूस

|

मोटे, घने और लंबे बालों की चाह हर महिला करती है। घने-घने बाल अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और सौदर्य कि ओर इशारा करते हैं। यह कोई बताने वाली बात नहीं है कि फलो का रस शरीर को फिट और एनर्जी बढाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। जूस न केवल सेहत के लिये अच्‍छा है बल्‍कि बालों की मोटाई भी बढाने के काम आता है। जूस का प्रयोग दो प्रकार से किया जा सकता है, एक तो उसे पी कर और दूसरा, जूस को सीधे बालों में लगा कर।

बालों पर अगर फलों का रस लगाया जाए तो बाल शाइन करने लगते हैं। वहीं पर अगर फलों के रस को पिया जाए तो बाल अंदर से मजबूत बनते हैं। अगर आपके बालों में रूसी है तो आप जूस का प्रयोग कर के उसे भी साफ कर सकती हैं। आइये जानते हैं ऐसे कौन-कौन से फल के रस हैं जो बालों की मोटाई को बढा सकते हैं।

गाजर

गाजर

गाजर में विटामिन और मिनरल्‍स होते अधिक मात्रा में पाये जाते हैं, जो कि बालों को मोटा करने के लिये जरुरी होता है। रोजाना गाजर का एक गिलास जूस पीने से सिर की की त्‍वचा में अधिक सीबम का उत्‍पादन बनेगा और बाल मोटे होगें।

प्‍याज का रस

प्‍याज का रस

प्‍याज के रस में सल्‍फर होता है जो कि कालेजन टिशू का उत्‍पादन करता है। प्‍याज को घिस कर उसका रस निकाल लें और सिर की त्‍वचा पर लगा लें।

आलू का रस

आलू का रस

सिर की त्‍वचा पर आलू के रस को 20 मिनट के लिये लगाएं। इसके रस में इतनी शक्‍ति होती है कि यह पतले बालों को मोटा बना देता है।

आमला

आमला

इसमे बहुत सारा विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है। यह बालों के पिगमेंटेशन को ठीक कर के बालों को मजबूत बनाता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करें और इसका पाउडर हिना में मिला कर लगाएं।

गुडहल का रस

गुडहल का रस

गुडहल की पत्‍ती को पीस कर उसके रस को निचोड़ कर अपने सिर पर लगाएं। इससे सिर की रूसी गायब होती है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

संतरे का रस

संतरे का रस

इसमें बहुत सारा विटामिन सी होता है जो कि बालों को मोटा बनाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट फ्री रैडिकल्‍स से लड़ता है जो कि बालों कि जड़ों को कमजोर बनाते हैं।

कीवि

कीवि

यह एक सिट्रस फल है जो कि बालों को लंबा और घना बनाने के लिये अच्‍छा माना जाता है। इसमें बहुत सारा विटामिन सी होता है इसलिये इसे रोज खाना चाहिये।

आम का रस

आम का रस

इसमें बहुत सारे जरुरी विटामिन और मिनरल्‍स पाए जाते हैं। बालों का झड़ना रोकना है तो आपको अपनी डाइट में आम को जरुर शामिल करना चाहिये।

अंगूर का रस

अंगूर का रस

इसमे बहुत सारा विटामिन बी होता है। यह तत्‍व खून में हीमोग्‍लोबिन बढाता है । अगर खून में हीमोग्‍लोबिन की मात्रा अधिक है तो बालों की जड़ को ऑक्‍सीजन और खून मिलता रहेगा।

English summary

Juices For Thick Hair

Thick, long and lustrous hair is the reflection of your overall health and beauty. It is well-known that juice is great for your overall health, energy and fitness. It is not different in the case of your hair growth.
Story first published: Friday, September 27, 2013, 15:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion