For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हेयर मेकओवर करवाने से पहले दें इन बातों पर ध्‍यान

|

महिलाओं को अपनी नई हेयर स्‍टाइल और तरह तरह के हेयर कलर दिखाने का बहुत शौक होता है। पर मार्केट में जो कुछ भी ट्रेंड चल रहा हो, वह जरूरी नहीं है कि आप पर भी सूट करेगा। लेकिन हम से 80 प्रतिशत महिलाएं यही गलतियां करेगीं। एक अच्‍छी और समझदार ब्‍यूटीशियन ही आपको बता सकती है कि आप पर कौन सा हेयरस्‍टाइल या फिर आपकी स्‍किन टोन से मिलता हुआ कौन सा हेयर कलर आप पर सूट करेगा। अगली बार जब भी आप अपने बालों का मेकओवर करवाने की सोंचे तो नीचे दिये हुए निर्देशों का पालन करना बिल्‍कुल भी ना भूलें।

हेयर मेकओवर करवाने से पहले दें इन बातों पर ध्‍यान

Mend These Hairstyle Mistakes Now!

गलत हेयरकट
जब भी आप नया हेयरकट करवाने जाएं तो अपनी हेयरस्‍टाइल को बोलें की आप पर जो भी हेयरस्‍टाइल सूट करेगा उसका सैंपल आपको दिखाएं। अगर आपके बाल पतले हैं तो उनका हेयरस्‍टाइल बाउंस देने वाला हो। यारद रखें कि दिल के शेप के चेहरे वाले बालों में सेंटर पार्टिंग नहीं होनी चाहिये। मिडिल पार्टीशन उन्‍हीं पर अच्‍छी लगती है जिनका चेहरा चौकोर हो, साइड पार्टीशन गोल चेहरे पर और ओवल चेहरे पर बीच का पार्टीशन अच्‍छा दिखता है।

हेयर कलर
चमकदार रेड, बरगन्‍डी और कॉपर रेड भारतीय महिलाओं पर अच्‍छा दिखता है। यह हेयर कलर तभी लगवाने चाहिये जब आपको पूरी तरह से लगे कि ये आप की स्‍किन टोन कर सूट करेगें।

समय समय पर हेयरकट
हर दो महीने में अपने बालों को ट्रिम करवाती रहें। बाल बीच से कमजोर हो जाते हैं और फिर दो मुंहे बन जाते हैं। समय समय पर हेयरकट करवाने से बाल स्‍वस्‍थ्‍य दिखते हैं।

पतले बालों के लिये
अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो कभी भी रेजर हेयरकट न करवाएं क्‍योंकि इससे बाल और भी ज्‍यादा पतले और कम दिखाई देने लगेगें। इसके अलावा आप लेयर या ब्‍लंट बॉटम हेयरकट करवाएं, इससे बालों में वॉल्‍यूम आएगा। पतले बालों में कभी भी चिपचिपा हेयर प्रोडक्‍ट न लगाएं।

English summary

Mend These Hairstyle Mistakes Now!

The next time you want to get a make over done, do not hesitate to read these following hair care tips and fashionable hair trends we suggest.
Story first published: Friday, June 28, 2013, 9:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion