For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसात में बालों की खास देख भाल करें

By Super
|

बारिश के मौसम में बालों के बार-बार गीले होने का डर बना रहता है। बारिश के दौरान बालों के भीगने से पानी में मौजूद प्रदूषित तत्व बालों को कमजोर और डल बना देते है। इसलिए बालों को कवर करके निकलें चाहे दुपट्टे या स्कार्फ का इस्तेमाल करें या फिर छाता लगाएं। चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो बालों की सफाई बेहद जरूरी है।

बालों को नमी प्रदान करने के लिए रात में नारियल का तेल लगाएं। ये बालों को भरपूर नमी और चमक प्रदान करता है। अपने बाल के अनुसार ही शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

बालों का थोड़ा ख्याल रखें और हर मौसम में पायें स्वास्थ बाल क्योंकि आपके बाल आपके सौंदर्य का प्रतीक है। और अगर इन सुझावों से भी कोई फर्क नहीं पढ़ रहा है तो आपने चिकित्सक से मिले।

Hair Care in Monsoon | Home Remedies | बारिश में ऐसे रखें बालों का ख्याल | BoldSky
हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें

बरसात के मौसम में स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इतेमाल कम करना चाहिए क्यों की मौनसून के दौरान इन का इतेमाल आपके बालों को और नुकसान पंहुचा सकता है क्यों की इन में बहुत सारे केमिकल होते है जिससे आपके बाल रूखे और बेजान हो जाएंगे।

अपने बालों को सूखा रखें

अपने बालों को सूखा रखें

बरसात के मौसम में जहाँ तक हो सके आपने बालों को सुख रखे क्यों की इस मौसम में जब तब बारिश होती रहती है और हम भी बारिश का मज़ा लेने पहुच जाते है। पर इससे हमारे बालों को बहुत नुकसान होता है बारिश का प्रदूषण और एसिड से भरा पानी बालों को नुकसान पहुचता है जहाँ तक हो सके बारिश में भीगने के बाद तुरंत साफ पानी से बाल धोये और अच्छे से सुख ले इससे आपके बालों को कम नुकसान होगा।

केमिकल फ्री शैम्पू का प्रयोग करें

केमिकल फ्री शैम्पू का प्रयोग करें

मानसून में बाल बेजान और कमजोर हो जाते हैं। डैंड्रफ की वजह से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इसी से बाल अन्य दिनों के मुकाबले इस समय ज्यादा झड़ते हैं। मानसून सीजन में बालों में किसी भी किस्म का हेयर जेल और कंडीशनर लगाने से बचना चाहिए। इस समय बालों में केमिकल फ्री शैम्पू या मेहंदी लगाना बहुत अच्छा रहता है। इससे सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाता है जिस की वजह से त्वचा साफ हो जाती है।

अपने आहार पर ध्यान दे

अपने आहार पर ध्यान दे

प्रोटीन स्वस्थ बालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। तो अगर आप आपने बाल चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहते है तो सैमन,अंडे, गाजर, साबुत अनाज, गहरे हरे रंग की सब्जियां, किडनी बीन्स, बादाम और लो फैट डेयरी प्रोडक्ट खाएं।

नियमित रूप से कंडीशनिंग करें

नियमित रूप से कंडीशनिंग करें

अक्सर कुछ लोगों के बाल बरसात के मौसम में ड्राई हो जाते है। जिस की वजह से बाल टूटने लगते है। इस लिए नियमित रूप से आपने बालों को कंडीशनिंग करे इससे आपके बालों में चमक आयेगी।

कुछ अन्य बातों का ध्यान रखे

कुछ अन्य बातों का ध्यान रखे

  1. दिन में 8-10 गिलास पानी पियें
  2. कम से कम सप्ताह में एक बार बालों में तेल लगाये
  3. बड़ी कंघी का प्रयोग करें
  4. गिले बालों को मत बंधे
  5. हेयर ड्राइअर का कम इस्तेमाल करे
  6. दूसरो की कंघी इस्तेमाल न करे

English summary

Monsoon Hair Care Tips

Hair problems become more frequent during the monsoons. Acid rain, dirty rainwater and increased levels of humidity have an adverse impact on your hair and scalp.
Desktop Bottom Promotion