For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों के लिये नारियल तेल है सबसे बेस्‍ट, जानिये क्‍यूं

|

टीवी पर तरत तरह के तेल का एड देख कर शायद आपका दिमाग घूम जाता होगा कि आपके बालों के लिये कौन सा तेल सबसे अच्‍छा रहेगा। लेकिन हम आपको बता दें कि सदियो से हमारी दादी और नानी जिस तेल पर भरोसा करती आ रही हैं, वह है नारियल का तेल। नारियल का तेल बाजार में आसानी से उपलब्‍ध हो जाता है और यह बालों के लिये बहुत ही गुणकारी माना जाता है।

नारियल का तेल एक ऐसा तेल है जो बालों की हर समस्‍या का समाधान कर सकता है। हफ्ते में दो बार नारियल का तेल सिर पर लगाइये और चमत्‍कार होते हुए देखिये। अगर आप जानना चाहती हैं कि नारियल का तेल बालों के लिये कैसे बेस्‍ट है, तो पढे! हिंदू धर्म में नारियल का महत्व

5 Reasons Coconut Oil Is Good For Hair

बालों के लिये नारियल का तेल है सबसे बेस्‍ट, जानिये क्‍यूं

1. बालों को उलझने से रोके- अगर आपके बाल ज्‍यादा घंने और उलझे हैं, तो उनकी नारियल तेल से मसाज करें।

2. बालों को मजबूती दे- नारियल का तेल बालों की जड़ को मजबूती देता है, जिससे बाल टूटना कम हो जाते हैं। अगर आपकी बालों की जड़े सूखी हैं तो तेल उन्‍हें ताकत देगा और नए बाल को उगाएगा।

3. हेयर लॉस से बचाए- महिला हो या फिर पुरुष, दोनों के ही बाल टूटते हैं। नारियल का तेल ऐसे में बहुत अच्‍छा माना जाता है। यह जड़ को मजबूत बनाता है और बालो को टूटने से बचाता है। नहाने से पहले बलों में नारियल तेल की अच्‍छे से मालिश करनी चाहिये।

4. रूसी घटाए- रूसी की समस्‍या आज बहुत आम हो गई है। इससे छुटकारा पाने के लिये बालों में हर हफ्ते नारियल तेल लगाया जाना चाहिये। अगर नियमित तौर पर इसे लगाएंगे तो आप हफ्ते भर में इसका चमत्‍कार देख पाएंगे।

5. बालों में चमक लाए- नारियल का तेल बालों में लगाने से उसकी चमक अपने आप ही बढ़ जाती है और उसमें कुदरती शाइन आती है।

English summary

5 Reasons Coconut Oil Is Good For Hair

Coconut oil is one of the best ingredients for one's hair as it helps to put an end to all kinds of hair problems like improper hair growth, scalp issues and even hair fall. You must apply coconut oil once in two weeks to make your hair roots stronger.
Story first published: Tuesday, May 6, 2014, 11:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion