For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों का झड़ना रोकेंगे ये प्रभावी हेयर मास्‍क

|

सुंदर और मजबूत बाल पाने की इच्‍छा हर किसी की होती है, लेकिन अगर बाल झड़ना शुरु हो जाते हैं तो चिंता की लकीरे साफ चेहरे पर दिखाई देने लगती हैं। बालों का झड़ना रोकना है तो प्राकृतिक उपचारों को आजमाना बहुत आवश्‍यक है क्‍योंकि इसका ना तो कोई साइड इफेक्‍ट होता है और ना ही खर्चीला।

MORE: बालों को सुंदर बनाने वाले फ्रूट पैक

अगर आपके भी बाल लंगे समय से झड़ रहे हैं और सिर की त्‍वचा साफ दिखाई देने लगी है तो, बिना देर किये हुए प्राकृतिक सामग्री से तैयार हेयर मास्‍क लगाना आरंभ कर दें। बाल झड़ रहे हैं तो उन्‍हें अनदेखा न करें और तुरंत ही अपने किचन में रखी सामग्रियों का प्रयोग करना आरंभ करें। आइये जानते हैं कुछ ऐसे प्राकृतिक हेयर मास्‍क जिन्‍हें नियमित लगाने से बालों का झड़ना रूक जाता है।

 अंडे का मास्‍क

अंडे का मास्‍क

  • एक कटोरे में 1 अंडा फोड़ कर उसमें थोड़ा सा दूध, 2 चम्‍मच नींबू का रस और जैतून का तेल मिक्‍स करें।
  • फिर इस मिश्रण को सिर पर लगा कर थोड़ा मसाज करें।
  • उसके बाद एक शॉवर कैप से अपने सिर को ढंक लें और 20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं।
  • केले का मास्‍क

    केले का मास्‍क

    • 2 पके हुए केले लें, उसके साथ 1 चम्‍मच जैतून का तेल, नारियल का तेल और शहद मिक्‍स करें।
    • इन्‍हें अच्‍छी प्रकार से एक चम्‍मच की सहायता से मसल लें। फिर इसे अपने हाथों से सिर की त्‍वचा पर लगाएं।
    • अब इसे 5 मिनट तक के लिये सिर पर स्‍थिर हो जाने दें। उसके बाद हल्‍के गुनगुने पानी से सिर धो लें।
    • दही का मास्‍क

      दही का मास्‍क

      • इस मास्‍क को बनाने के लिये 1 कप दही के साथ 1 चम्‍मच सेब का सिरका और 1 चम्‍मच शहद ले कर मिक्‍स करें।
      • फिर इसे अच्‍छी तरह से बालों की जड़ों तक लगाएं।
      • 15 मिनट के बाद सिर को ठंडे पानी से धो लें।
      • स्‍ट्रॉबेरी मास्‍क

        स्‍ट्रॉबेरी मास्‍क

        • थोड़ी सी स्‍ट्रॉबेरी को नारियल तेल और शहद के साथ मिक्‍स करें।
        • इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों से ले कर बालों के आखिरी छोर तक लगाएं।
        • फिर 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
        • कडी पत्‍ती और नारियल मास्‍क

          कडी पत्‍ती और नारियल मास्‍क

          • थोड़ी सी ताजी कड़ी पत्‍तियां लें, उसके साथ कुछ बूंद नारियल तेल का मिलाएं।
          • अब इसे अच्‍छी तरह से उबालें और जो अर्क बच जाए उससे सिर के बालों की मसाज करें।
          • फिर 20 मिनट के बाद बाल धो लें।
          • इस मास्‍क को हफ्ते में दो बार प्रयोग करें।
          • ग्रीन टी मास्‍क

            ग्रीन टी मास्‍क

            इस मास्‍क को बनाने के लिये एक अंडे की जर्दी लें, उसमें 2 टी स्‍पून ग्रीन टी की डालें। ग्रीन टी पकी हुई होनी चाहिये।

            इसे तब तक मिक्‍स करें जब तक कि वह क्रीमी न दिखाई देने लगे।

            इसे मास्‍क को एक ब्रश की सहायता से बालों की जड़ों में लगाएं।

            20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें।

English summary

Effective Hair Masks To Treat Hair Loss

Preventing hair loss is a major concern for most women across the world. There are so many natural treatments 
 that you can follow to bid farewell to this issue. An effective and smart way to prevent and stop hair loss permanently is by trying homemade hair masks.
Story first published: Friday, November 7, 2014, 12:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion