For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों का झड़ना रोके अंडा: घरेलू उपचार

|

अंडे प्रोटीन और विटामिन से भरे होते हैं जो कि बालों की कई सारी समस्‍याओं से हमें निजात दिला सकते हैं। नियमित इस्‍तमाल से यह आपके बालों को घना और शाइनी बना सकते हैं। अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा रूखे हैं तो भी अंडा लगाना बहुत लाभदायक होता है। इसमें जरुरतमंद फैटी एसिड होता है जो कि बालों को अंदर से पोषण पहुंचाता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे बाल झड़ते नहीं हैं।

सिल्‍की बाल चाहिये तो लगाइये अंडा

बालों के लिये अंडे के फायदे

1. अंडे में सल्‍फर होता है और कुछ पोषक तत्‍व जैसे प्रोटीन और मिनरल जैसे आयोडीन, फॉस्‍फोरस ,आयरन और जिंक पाया जाता है। ये सब मिल कर बालों के लिये बहुत ही अच्‍छा काम करते हैं।
2. अंडे में विटामिन ई होता है जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन बालों को यूवी किरणों और प्रदूषण से बचाता है। यह बालों को कमजोर होने से भी बचाता है।
3. अंडे में बायोटिन या विटामिन B7 होता है जो कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है।

Eggs curb hair loss with this home remedy

एग हेयर पैक

1. अंडा और जैतून तेल: अंडे का सफेद भाग ले कर उसके साथ 2 चम्‍मच जैतून का तेल मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण को सिर पर अच्‍छी तरह से लगाएं। 20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। कुछ हफ्तो तक ऐसा करने से बालों की ग्रोथ होना शुरु हो जाएगी।

2. अंडा, जैतून तेल और शहद: 1 अंडे के पीले भाग में 3 चम्‍मच जैतून तेल और थोड़ा सा शहद मिक्‍स करें। फिर इससे अपने सिर और बालों की धीरे धीरे मसाज करें। अपने सिर को किसी शॉवर कैप से ढंक दें और आधे घंटे बाद बालों को हल्‍के गरम पानी से धो लें।

3. अंडा और नींबू : अंडे का पीला भाग लें और उसमें आधा नींबू निचोड़े। फिर इस पेस्‍ट से अपने सिर की कुछ देर मसाज करें । जब मिश्रण अच्‍छी तरह से सिर में समा जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लें।

English summary

Eggs curb hair loss with this home remedy

Eggs are a great way to curb dry and brittle hair, hair loss, and common scalp issues. The essential fatty acids provide the needed nourishment to your hair follicles and strengthen them.
Story first published: Wednesday, November 12, 2014, 11:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion