For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाल झड़ने से रोके यह आयुर्वेदिक नुस्‍खा

|

आज के जमाने में ऐसे कई लोग हैं जो बाल झड़ने की समस्‍या से ग्रस्‍त हैं। जिसका बाल झड़ने लगता है उसे कुछ समझ में नहीं आता कि वह ऐसा क्‍या लगाना शुरु करे जिससे उसके बाल झड़ना रूक जाए। बाल झड़ना एक आम समस्‍या बनती जा रही है जिसके कई कारण सामने आए हैं।

अगर आप बेमतलब का ज्‍यादा टेंशन लेते हैं तो भी यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। पर घबराने की आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि हमारे पास आयुर्वेदिक नुस्‍खे हैं जो आपको बाल झड़ने की समस्‍या से निजात दिलाएंगे।

 Home Remedies For Hair Fall

बाल झड़ने का कारण-
ज्‍यादा केमिकल वाली डाइ का प्रयोग करना।
ज्‍यादा साबुन और शैंपू का प्रयोग करना।
ज्‍यादा हेयर कंडीशनर लगाना और अन्‍य नुकसानदायक चीजों को बालों में लगाना।

MUST READ: बालों का झड़ना रुक जाएगा अगर लगाएंगे मेथी

सामग्री-

  • नींबू का रस
  • नारियल तेल

लगाने की विधि-

  1. नींबू के रस में दोगुनी मात्रा में नारियल तेल मिलाएं।
  2. इसके बाद इसे धीमें धीमें बालों की जड़ों में लगाएं।
  3. इस प्रक्रिया को 6 हफ्तों तक चार बार जरुर करें।

इस उपचार को करने से आपको 100 प्रतिशत रिजल्‍ट जरुर मिलेगा।

English summary

Home Remedies For Hair Fall

There are more than a million home remedies one would tell you to apply to your hair when it comes to preventing hair loss. But, what if Boldsky told you that out of this million home remedies, there are only a hand picked ones which will truly work for you.
Story first published: Saturday, February 1, 2014, 14:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion