For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये बाल सफेद होने के चिकित्सीय कारण

|

अगर आप 25 साल के आसा पास हैं और आपके सिर के बाल अभी से ही सफेद होने लग गए हैं तो चिंता ना करें क्‍योंकि आप अकेले नहीं हैं। असमय बालों का सफेद होना युवाओं में आम बात हो चुकी है। अगर बाल सफेद होने लगते हैं तो उसके पीछे बहुत बडे़ बडे़ कारण छुपे होते हैं। यह कारण चिकित्‍सीय भी हो सकते हैं जैसे, शरीर में पोषण की कमी, थायराइड की समस्‍या, हार्मोन इंबैलेंस और तनाव आदि।

यदि आपको भी सफेद बालों की समस्‍या है तो आपको अपने बालों की केयर अभी से ही शुरु कर देनी चाहिये। बालों की सफेदी छुपाने के लिये कभी कभी हेयर कलर का प्रयोग नहीं करना चाहिये क्‍योंकि इससे बालों की जड़े कमजोर पड़ जाती हैं। बालो को फिर से काला करने के लिये इसके पीछे छुपे हुए चिकित्‍सीय कारणों का पता लगाना जरुरी है और फिर उसका ट्रीटमेंट कर के इससे मुक्‍ती पाई जा सकती है। गारंटी के साथ बालों को काला करे ये उपाय

 विटामिन बी12 की कमी होना

विटामिन बी12 की कमी होना

विटामिन बी12 बालों में मेलानिन की कमी को पूरा करता है। अगर आप अपने शरीर को जरुरत के हिसाब से विटामिन बी12 देगें तो आपके बाल फिर से काले होना शुरु हो जाएंगे।

थायराइड ग्रंथी का सही काम ना करना

थायराइड ग्रंथी का सही काम ना करना

बालों का सफेद होना या तो हाइपरथायराइड की वजह से हो सकता है या फिर हाइपोथायराइड की वजह से।

हार्मोनल इंबैलेंस

हार्मोनल इंबैलेंस

महिलाओं में आजकल हार्मोन ज्यादा बढने और घटने की समस्या देखी जाती है। इस बीमारी की वजह से बाल झडते भी हैं और सफेद भी होने लगते हैं।

पीयूष ग्रंथी

पीयूष ग्रंथी

आपकी पीयूष ग्रंथी विकास और सुधार के लिये जिम्मेदार है। जब यह ग्रंथी ठीक से काम नहीं करती तो उम्र तेजी से बढने लगती है।

आयोडी की कमी

आयोडी की कमी

शरीर को आयोडीन जैसे आवश्यक मिनरल की बहुत जरुरत होती है। अगर खाने में आयोडीन की कमी है तो सिर के आगे की ओर से बाल सफेद होना शुरु हो जाएंगें।

एनीमिया

एनीमिया

अगर शरीर में खून की कमी है तो आप कमजोर महसूस करेगें और बाल भी सफेद होना शुरु हो जाएंगें।

पोषण की कमी

पोषण की कमी

युवाओं के बाल सफेद होने का यह आम कारण माना जाता है। जब शरीर को वह आवश्यक पोषण नहीं प्राप्त होता जिसकी उसे जरुरत है तो वह जल्दी ही मुर्झाने लगती है।

कापर की कमी

कापर की कमी

बहुत लोग कापर को डाइट में शामिल करने के बारे में नहीं सोंचते। लेकिन यह मिनरल आपके बालों को सफेद होने से बचाता है।

तनाव और चिंता

तनाव और चिंता

जब आप चिंता में होती हैं तो आपके सिर की त्वचा पर असर पडता है और उसे ठीक प्रकार से जरुरी पोषण नहीं मिल पात। इसलिये स्ट्रेस से दूर रहें।

English summary

Medical Causes Of Grey Hair

There are many causes of grey hair appearing much earlier than they should. If you want to know how to treat premature grey hair, then you have to understand the medical causes of grey hair first.
Story first published: Thursday, March 6, 2014, 10:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion