For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खराब बालों को फिर से रिपेयर करे एलो वेरा

|

बालों की सभी समस्‍याओं को दूर करना हो तो बगीचे में लगा हुआ एलो वेरा का पौधा ले कर उसे अपने बालों में लगाएं। हमारे पास घर पर ही कितनी सारी चीजें हैं लेकिन फिर भी हम बाजारू चीजे बालों में लगाने से बाज नहीं आते। यदि बाल बहुत झड़ रहे हों या फिर बालों में रूसी हो गई हो तो आप एलोवेरा पर आंख बंद कर के विश्‍वास कर सकते हैं। एलो वेरा ना केवल बालों के लिये अच्‍छा होता है बल्‍कि इसे चेहरे पर लगाने से मुंहासे भी दूर भाग जाते हैं। आज हम आपको एलोवेरा का फायदा बालों के लिये बताएंगे तो, अगर बालों को चमकदार और स्‍वस्‍थ्‍य बनाना है तो एलोवेरा का प्रयोग जरुर कीजिये।

Using Aloe Vera for Hair Repair

खराब बालों को फिर से रिपेयर करे एलो वेरा

1. हेयर मास्कः एलो वेरा विटामिन ई से भरा होता है इसलिये आप इसे अंडे, नींबू के रस या अपने हेयर ऑइल के साथ मिक्स कर के बालों में लगा सकती हैं। गर्मियों में लागाइये एलो वेरा फेस पैक

2. हेयर कंडीशनरः बाल चाहे जितने भी मजबूत हों, लेकिन फिर भी उनमें कंडीशनर जरुर लगाना चाहिये। सिर को शैंपू से धो लें, फिर उस पर एलो वेरा जैल सिर से टिप तक लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

3. हेयर स्प्रेः एक स्प्रे बोतल में 1 कप डिस्टिल्लड वॉटर को 1 चम्मच एलो वेरा जैल के साथ मिक्स करें। इसे अपने बालों पर स्प्रे करें। आप पाएंगी कि आपके बाल बाउंस कर रहे होगें और उनमें एक नई चमक पैदा हो गई होगी।

English summary

Using Aloe Vera for Hair Repair

Various products available over the counter claim to be good for the hair. But we can simply go back to nature and explore the uses of aloe vera for hair repair.
Story first published: Monday, July 21, 2014, 13:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion