For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये 6 तरीके बालों में भर देंगे कमाल की महक

|

यह काफी नहीं है कि आपके बाल केवल दिखने में ही खूबसूरत लगें, बल्‍कि अगर उनमें खुशबू है तो आप किसी का भी ध्‍यान अपनी ओर खींच सकती हैं। बालों में खुशबू भरने के लिये आपको महंगे सीरम का प्रयोग करना जरुरी नहीं है बल्‍कि आप तो प्राकृति चीजों का भी प्रयोग कर सकती हैं। बालों को अगर खुशबूदार बनाना है तो उन्‍हें गंदा बिल्‍कुल मत छोडिये। क्‍या आप जानती हैं कि खुशबूदार तेल लगाने से भी आपके बाल महकदार बन सकते हैं। आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताएंगे जिससे आप अपने बालों को महका सकती हैं। अगर आपके सिर में काफी ज्‍यादा पसीना आता है तो, नीचे दिये गए एक भी उपाय काम नहीं करेंगे। अच्‍छा होगा कि आप अपने बालों को हमेशा ड्राई रखें।

रेगुलर वॉश
अपने बालों को हर दूसरे दिन धोएं जिससे उसमें से गंदगी और प्रदूषण निकल जाए। अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो दो दिन के बाद सिर धोएं। बालों को धोने से बाल फ्रेश लगते हैं और समें से अच्‍छी खुशबू आती है। READ: बालों को सिल्‍की बनाने के लिये आसान तरीके

नींबू
नींबू में प्राकृतिक रूप से सिट्रस की महक होती है। नींबू का रस बालों से दूसी दूर करने में सहायक है। नींबू के रस को बालों में लगाएं और सिर को माइल्‍ड शैंपू से धो लें।

गुलाबजल
बालों को गुलाबजल से कुछ देर भिगोने पर उसकी महक बालों में समा जाती है। READ: गुलाब जल से कैसे ठीक करें एक्‍ने

चमेली का तेल
चमेली के फूल में काफी महक होती है। इस तेल से सिर की मसाज करने से बालों में ना केवल महक भरती है बल्‍कि बाल भी उगने लगते हैं।

गुडहल
गुडहल का तेल बालों के लिये काफी अच्‍छा होता है। इससे बाल काले और मजबूत बनते हैं। इसमें अपनी अलग सी ही महक होती है, जिससे बाल महक उठते हैं।

hina

हिना
कई लोगों को हिना की महक अच्‍छी लगती है तो कई लेागों को बुरी। सिर पर हिना लगाने से बालों का रंग लाल हो जाता है और बाल महकने लगते हैं।

English summary

Ways to Make Hair Smell Good Naturally

Natural methods for making your hair smell good are always safe and effective. So try the following tips to fragrant hair.
Desktop Bottom Promotion