For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में हेयर कलर लगाने के सिंपल टिप्‍स

|

बालों में हेयर कलर लगाने से बालों का लुक और भी ज्‍यादा बढ़ जाता है। अगर आप सोचती हैं कि सैलून में हेयर कलर लगवाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है तो आप खुद घर पर ही हेयर कलर लगा सकती हैं। घर पर हेयर कलर लगाना आपके लिये और भी सिंपल बन सकता है अगर आप हमारे नीचे दिये गए इन टिप्‍स का पालन करें तो। जब आप घर पर एक बार हेयर कलर लगाएंगी तब आपको इसकी सारी विधि ठीक से पता चल जाएगी। हेयर कलर लगाने के बाद बालों को हफ्ते में केवल 2-3 बार ही धुलें। तो आइये जानते हैं घर पर कैसे लगाएं सिंपल तरीके से हेयर कलर।

सलर तरीका अपनाएं:
घर पर हेयर कलर लगाने के लिये सिंपल तरीका अपनाएं। हेयर कलर तभी लगाएं जब आपको एक नया शेड चाहिये हो या फिर आपको अपने ग्रे बालों को छुपाना हो। घर पर एक्‍सपेरिमेंट करना सही नहीं होगा।

Simple Tips To Apply Hair Colour

उचित शेड:
मार्केट में आपको 100 तरह के शेड्स मिल जाएंगे। कोशिश करें कि आप अपने लिये उपयुक्‍त शेड का चुनाव करें। हेयर कलर आपकी स्‍किन टोन पर फिट बैठना चाहिये।

Simple Tips To Apply Hair Colour

हेयर कलर के प्रकार:
हेयर कलर दो तरह के आते हैं, एक सेमी परमानेंट और परमानेंट। टेम्पररी हेयर कलर्स 6-8 बार शैंपू करने में निकल जाते हैं, सेमी परमानेंट कलर 20-26 बार शैंपू करने पर निकलता है। वहीं पर परमानेंट हेयर कलर 6-9 हफ्तों तक आराम से चलता है। यदि आप पहली बार हेयर कलर लगा रही हैं तो अच्‍छा रहेगा कि आप केवल टेम्‍पररी कलर ही चुनें।

Simple Tips To Apply Hair Colour

खुद को व्यवस्थित करें:
हेयर कलर लगाने से पहले खुद को पूरी तरह से व्‍यवस्‍थित कर लें। अपने बार हेयर कलर लगाने के सारे टूल्‍स तैयार रखें। जैसे, दस्‍ताने, तौलिया, बड़ा टूथब्रश, कंघी, पुरानी शर्ट, हेयर ब्रश, हेयर कलर और एक गंदा कपड़ा आदि।

Simple Tips To Apply Hair Colour

एलर्जी टेस्‍ट: घर पर कभी भी हेयर कलर लगाने से पहले एलर्जी टेस्‍ट जरुर कर लें।

English summary

Simple Tips To Apply Hair Colour

If you know how to colour hair at home, it is for sure going to be a cakewalk for you.Apply these simple tips and tricks and you will master a change of hair colour sitting at home.Here are the golden rules just for you..
Story first published: Friday, January 23, 2015, 15:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion