For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेथी में छुपा है बालों के झड़ने का इलाज

By Super
|

मेथी लगभग भारत के हर किचन में पाई जाती है और दाल, कढ़ी जैसी कई सब्जियों में स्वाद का तड़का लगाने के काम आती है। इसमें आपकी बाल झड़ने की समस्या का समाधान करने का गुण है।

इसकी सबसे खास बात है कि यह बिना किसी साइड इफैक्ट के असरकारक है। अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने और मुलायम बनाने के लिए मेथी को इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ तरीके...

READ: बालों का झड़ना रोकेंगे ये प्रभावी हेयर मास्‍क

Ways to Get Rid of Hair Loss with Fenugreek Seeds

1. मेथी के बीजों को 7 से 8 घंटों के लिए भिगो दें। जब यह मुलायम हो जाये तो इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सीधे खोपड़ी पर लगा लें औए सूखने दें। मुलायम बालों के लिए हल्के शैम्पू लगाकर इसे धो लें।

2. बालों में रूसी हो या घुँघराले बालों के इलाज के लिए आप मेथी के पेस्ट को दही, एप्पल साइडर सिरका आदि में भी मिला सकते हैं।

3. गरम पानी में मसले हुये मेथी के बीज मिलाने से बाल अच्छी तरह बढ़ते हैं, आप इसे सिर में खुजली या डैंड्रफ होने पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read more about: hair loss hair care
English summary

Ways to Get Rid of Hair Loss with Fenugreek Seeds

There are several methods of using methi seeds that can be considered to add volume and softness to your hair in a natural way. We have discussed some of these ways for you to try out at home.
Desktop Bottom Promotion