For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में गरम सरसों के तेल की मालिश के फायदे

|
Warm Mustard Oil Benefits | Hot Oiling | बालों की हर समस्या दूर करेगा गर्म सरसों तेल | Boldsky

सरसों का तेल लगभग सभी घरों में खाना पकाने के लिये किया जाता है। बहुत से लोग सरसों के तेल को बालों में प्रयोग किया जाता है। यह तेल बालों के लिए अत्यंत फायदेमंद माना जाता है।

अगर बाल रूखे, दो मुंहे, बेजान और उनमें रूसी है तो सरसों के गरम तेल की मालिश से इन समस्‍याओं से निजात पाया जा सकता है। सरसों के तेल में विटामिन ए होता है जो कि हेयर ग्रोथ के लिये अच्‍छा माना जाता है।

घने, लंबे बालों के लिये लगाइये सरसों का तेल

बाजारू तेल छोड़ कर आपको बालों में या तो नारियल तेल या फिर सरसों का ही तेल लगाना चाहिये। आइये जानते हैं कि बालों में गरम सरसों का तेल लगाने से क्‍या फायदा मिलता है।

बाल झड़ने से रूकते हैं

बाल झड़ने से रूकते हैं

क्‍या आप जानती हैं कि कभी कभार जिंक की कमी की वजह से भी बाल झड़ते हैं। सरसों के तेल में जिंक पाया जाता है। इसलिये हफ्ते में एक बार गरम सरसों का तेल बालों में लगाएं।

बाल बढ़ते हैं

बाल बढ़ते हैं

सरसों के तेल में ओमेगा 3 और विटामिन्‍स होते हैं, जो बालों की जड़ो को मजबूती प्रदान करते हैं।

दो मुंहे बालों को ठीक करे

दो मुंहे बालों को ठीक करे

बालों में सही मात्रा में तेल ना लगाने की वजह से बाल दो मुंहे होने लगते हैं। लेनिक सरसों के गरम तेल से यह समस्‍या दूर हो जाएगी।

रूखे बालों के लिये

रूखे बालों के लिये

रूखे बालों में अगर गरम सरसों का तेल लगा कर मालिश की जाए तो बाल में नमी आएगी और वह मुलायम हो जाएंगे।

शाइन लाने के लिये

शाइन लाने के लिये

1 चम्‍मच नारियल तेल में 3 चम्‍मच सरसों का तेल मक्‍स कर के लगाएं। इससे बालों को मसाज करें और आधे घंटे के बाद सिर को पानी से धो लें।

बालों की सफेदी दूर करे

बालों की सफेदी दूर करे

अपने सफेद बालों को सरसों के गरम तेल से मसाज करें। इससे सफेद बाल नहीं उगेंगे और बालों का टेक्‍सचर भी सुधरता है।

रूसी दूर करे

रूसी दूर करे

बालों में गरम सरसों के तेल से मालिश करें, इससे अपके सिर की रूसी दूर होगी।

English summary

7 Ways To Use Hot Mustard Oil On Hair

When mustard oil is massaged into the hair, it improves hair growth and thickens hair naturally. Likewise, there are other ways in which mustard oil is good for your hair, take a look:
Story first published: Friday, April 24, 2015, 11:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion