For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मैंगो हेयर पैक, जो पतले और गिरते बालों को बनाए मजबूत

|

उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारे बाल भी पतले हो जाते हैं और तेजी के साथ झड़ना शुरु हो जाते हैं। लेकिन कई बार इनका कारण खराब डाइट लेना और बालों की अच्‍छी तरह से केयर ना करना होता है।

आम के प्रयोग से पाइये चमकदार और बेदाग त्‍वचा आम के प्रयोग से पाइये चमकदार और बेदाग त्‍वचा

कैमिकल से भरे शैंपू, बालों में तेल ना लगाना या फिर आहार में कुछ पोषण की कमी होने से बाल गायब होना शुरु हो जाते हैं। पर आज हम आपको एक हेयर पैक बनाना सिखाएंगे जो कि आम से तैयार होता है। इस हेयर पैक को लगा कर आप बालों को पतला होने से बचा सकते हैं। आइये जानते हैं इसको बनाने का तरीका-

दो दिनों में चेहरे को गोरा करने के बेस्‍ट तरीकेदो दिनों में चेहरे को गोरा करने के बेस्‍ट तरीके

mango

मैंगो हेयर पैक बनाने की विधि-

  • आम छील कर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें।
  • उसमें थोड़ी दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल मिक्‍स करें।
  • इस पैक को सिर पर लगाएं और सूखने दें। (लगभग 30 मिनट)
  • फिर इसे सादे पानी से धो लें।

आम में विटामिन ए और सी होने के साथ ही कई अन्‍य पोषण होते हैं, जो बालों को पोषण पहुंचाते हैं। आम बालों तथा त्‍वचा दोनों के लिये अच्‍छा होता है। यह बालों को प्राकृतिक शाइन देता है तथा जड़ से मजबूत बनाता है। इसके अलावा दही तथा मेथी के दाने भी बालों को मजबूत बनाता है।

English summary

Mango hair pack for thinning hair

Afraid of thinning hair and going bald? Use this mango hair. There are many natural remedies for thinning hair and one of them is this mango and yoghurt hair pack.
Story first published: Thursday, June 30, 2016, 15:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion