For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुट्ठीभर अमरुद की पत्तियों से रोके हेयरफॉल

अमरुद के पत्‍तों में कई चमत्‍कारी गुण छिपे है। शायद ही आपको मालूम होगा कि अमरुद के पत्‍तों से हेयरफॉल की समस्‍या से भी निजात पाया जा सकता है।

|

अमरुद का फल खाने में जितना टेस्‍टी और हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अमरुद के पते भी मनुष्‍यों के लिए किसी गुणकारी औषधि या उपहार से कम नहीं है।

बालों को लंबा और घना बनाये टी ट्री ऑइल बालों को लंबा और घना बनाये टी ट्री ऑइल

अमरुद के पत्‍तों में कई चमत्‍कारी गुण छिपे है। शायद ही आपको मालूम होगा कि अमरुद के पत्‍तों से हेयरफॉल की समस्‍या से भी निजात पाया जा सकता है।

बादाम तेल और दूध से बनाइये होममेड हेयर मास्‍कबादाम तेल और दूध से बनाइये होममेड हेयर मास्‍क

अमरुद के फल और इसकी पत्तियों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। जी हां सिर्फ 3 आसान स्‍टेप्‍स के जरिए आप घर बैठे बालों को गिरने से रोक सकती हैं।

स्‍टेप 1- मुट्ठीभर पत्‍तों उबाल ले

स्‍टेप 1- मुट्ठीभर पत्‍तों उबाल ले

एक बर्तन में एक लीटर पानी को कम से कम 20 मिनट उबाल ले, उसमें पत्तियां डाल दे। अब इस घोल का ठंडा होने का इंतजार करें।

स्‍टेप 2- ठंडी जगह में रखे

स्‍टेप 2- ठंडी जगह में रखे

अब इस घोल को आगे भी यूज करने के लिए एक बोतल में रख दे। और आगे भी यूज में लेने के लिए इसे ऐसी जगह रखें जहां टेम्‍परेचर घर के में सबसे कम हो। यह घोल बालों के रुखापन को कम करके इसे पहले से चमकदार और हेल्‍दी बनाएंगा।

स्‍टेप 3- बालों के जड़ों पर लगाएं

स्‍टेप 3- बालों के जड़ों पर लगाएं

अब इस घोल को हथेली पर पूरी तरह फैला दे और बालों की जड़ों पर अच्‍छी तरह लगा ले। शैम्‍पू करने से कुछ घंटो पहले तक इसे बालों में लगे रहने दे। वरना आप इसे पूरी रात लगाकर शॉवर कैप लगाकर भी सो सकती है। सुबह हेयर वॉश कर दे।

English summary

3 Steps To Stop Hair Fall Using Guava Leaves

The guava fruit and its leaves are loaded in Vitamin C which is optimal for healthy and fast growing hair.
Desktop Bottom Promotion