For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाल अगर पतले हो रहे हैं तो लगाइये ये 7 हेयर मास्‍क, जल्‍द ही मोटे हो जाएंगे

आज हम आपके लिये कुछ ऐसे हेयर मास्‍क ले कर आए हैं, जिन्‍हें आप घर पर ही घरेलू सामग्रियों से ही बना सकती हैं। तो आइये बिना देर किये हुए जानते हैं इन्‍हें कैसे बनाया जाए...

|

हमारी डेली लाइफ इतनी हैक्‍टिक हो गई है कि हम काम के सिवा किसी अन्‍य जरुरी चीजों पर ध्‍यान ही नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से हम अपने चेहरे को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं साथ में बालों का भी कल्‍याण कर बैठते हैं। बाल पतले होना आज कल की आम समस्‍या बनती जा रही है।

धीरे धीरे बाल पतले होते हैं और बाद में झड़ कर खोपड़ी को गंजा बना देते हैं। अच्‍छा होगा कि आप अभी से ही अपने बालों पर ध्‍यान देना शुरु कर दें।

आज हम आपके लिये कुछ ऐसे हेयर मास्‍क ले कर आए हैं, जिन्‍हें आप घर पर ही घरेलू सामग्रियों से ही बना सकती हैं। तो आइये बिना देर किये हुए जानते हैं इन्‍हें कैसे बनाया जाए...

अंडा और एलोवेरा मास्‍क

अंडा और एलोवेरा मास्‍क

अंडा और एलोवेरा बालों की मोटाई बढ़ाता है। 1 अंडा ले कर उसे फेंटे। फिर उसमें 2 चम्‍मच जमा हुआ एलोवेरा जैल और ½ चुटकी हल्‍दी पावडर मिक्‍स करें। सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और सिर पर लगा कर 1 घंटे इंतजार करें। फिर इसे हल्‍के शैंपू से धो लें। ऐसा हर हफ्ते एक बार करें।

 मेथी दाने का हेयर मास्‍क

मेथी दाने का हेयर मास्‍क

मेथी ना केवल रूसी को दूर करती है बल्‍कि जड़ों को भी मजबूत बनाती है। रातभर मेथी दाने को पानी में भिगो कर रखें और फिर सुबह उसे पीस कर उसमें दही मिलाएं। इस पेस्‍ट को सिर पर लगाएं और बाद में ठंडे पानी से सिर को धो लें।

स्‍ट्रॉबेरी और केले का हेयर मास्‍क

स्‍ट्रॉबेरी और केले का हेयर मास्‍क

केले और स्‍ट्रॉबेरी में ढेर सारा एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो कि बालों को पतला होने से बचाता है। फ्रूट मास्‍क से आपके बालों का पतलापन दूर होगा। स्‍ट्रॉबेरी की स्‍लाइस काटिये और उसमें केले के टुकड़े मिलाइये। फिर इसका पेस्‍ट बनाइये और इसमें 1 चम्‍मच नींबू का रस तथा 1 चम्‍मच दही मिलाइये। सभी चीज़ों को मिक्‍स कर के बालों में लगाइये और 1 घंटे के बाद बाल धो लीजिये।

केले का हेयरमास्‍क

केले का हेयरमास्‍क

ढेर सारे पोषण होने के नाते यह बालों की जड़ों को मोटा बनाता है। 1 पका केला लें और उसका पेस्‍ट बनाएं। फिर उसमें 2 चम्‍मच जैतून तेल, 2 चम्‍मच नींबू का रस और 2 चम्‍मच नारियल तेल मिलाएं। इस पेस्‍ट को बालों में 15 मिनट तक लगाएं रखने के बाद ठंडे पानी से सिर को धो लें।

दही हेयर मास्‍क

दही हेयर मास्‍क

दही में इंजाइम्‍स हेाते हैं जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। इससे बाल मजबूत रहते हैं और उनका झड़ना भी कम होता है। 1 कप दही में 1 चम्‍मच जैतून तेल और 1 चम्‍मच शहद मिलाएं। मिक्‍स करें और मास्‍क को बालों में लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।

स्‍ट्रॉबेरी हेयर मास्‍क

स्‍ट्रॉबेरी हेयर मास्‍क

इस मास्‍क को बनाने के लिये 5-6 स्‍ट्रॉबेरी लें और उनकी स्‍लाइस करें। फिर उसमें 2 चम्‍मच शहद, जैतून तेल और 2 चम्‍मच बादाम तेल मिलाएं। उसके 20 मिनट के बाद सिर को ठंडे पानी से धो लें।

 कैस्‍टर ऑइल हेयर मास्‍क

कैस्‍टर ऑइल हेयर मास्‍क

1 कप कैस्‍टर ऑइल लें और उसमें 1 अंडा मिलाएं। फिर इसमें 10 चम्‍मच ब्रैंडी की मिक्‍स करें। इस मिश्रण को सिर पर लगाएं और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। कैंस्‍टर ऑइल में प्रोटीन और विटामिन होते हैं जिससे बाल मोटे होते हैं।

English summary

Effective Hair Masks That Can Help To Prevent Hair Thinning

Have a look at the different masks you could use to prevent hair thinning.
Story first published: Wednesday, April 26, 2017, 17:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion