For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना स्‍ट्रेटनर के चाहिये स्‍ट्रेट हेयर? तो आजमाइये ये नेचुरल तरीके

|

आज कल बालों को स्‍ट्रेट करने का फैशन काफी चल रहा है, लेकिन स्‍ट्रेटनर का बार बार प्रयोग करने से बाल जल जाते हैं और पतले हो जाते हैं। इसलिये लड़कियों को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिये और नेचुरल चीजों का प्रयोग करना चाहिये।

ही जां, आप अपने बालों को प्राकृतिक चीजों से स्‍ट्रेट कर सकती हैं। यह सामग्री आपको किचन में ही प्राप्‍त हो जाएगी और इसके कुछ साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते। चलिये देखते हैं इसे कैसे बनाएं।

 Homemade Treatments to Get Straight Hair

1. मिल्‍क स्‍प्रे

सामग्री-

  • 1 कप दूध
  • 1 कप पानी
  • स्‍प्रे बॉटल

विधि -
पानी और दूध को स्‍प्रे बॉटल में मिक्‍स करें। फिर इसे बालों में स्‍प्रे करें और 2 घंटे के लिये रखें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।

2. बनाना ऑलिव तेल

  • 2 पके केले
  • 2 जैतून तेल

विधि -
सभी सामग्री को पेस्‍ट बना लें।
फिर इसे बालों में लगाएं और शावर कैप पहन लें। फिर 3 घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें।

3. कोकोनट मिल्‍क स्‍प्रे
सामग्री-

  • ताजा नारियल का दूध

विधि -
नारियल के दूध को सिर पर लगा कर शॉवर कैप पहन लें और 2-3 घंटे के बाद शैंपू कर लें।

4. कैस्‍टर ऑइल मास्‍क
सामग्री-

  • कैस्‍टर ऑइल (रेंड़ी का तेल)

विधि -
कैस्‍टर ऑइल को हल्‍का गरम कर लें और सिर पर इसे लगाएं। इसके बाद शावर कैप लगाएं और 2-3 घंटे बाद शैंपू लगाएं।

English summary

Homemade Treatments to Get Straight Hair

In this era of chemical laden products and heat treatments, let us give ourselves some break and try something natural. For that, all you need to do is love your kitchen!
Story first published: Monday, March 13, 2017, 18:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion