For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए, केराटिन ट्रीटमेंट से जुड़े फैक्‍ट के बारे में

आपके बाल रूखे, बेजान, और घुंघराले है और आप केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बारे में सोच रही हैं तो इससे जुड़े कुछ फैक्‍ट पहले जान लें।

|

क्‍या आपके बाल फ्रिजी, रुखे और बेजान से है? क्‍या आपने भारी कीमत चुकाकर अपने बाल स्‍ट्रेट करवाएं? फिर तो आपको क्रेटिन ट्रीटमेंट के बारे में सोचना चाहिए?

अगर आप केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बारे में सोच रही हैं तो आइए जानते है इससे जुड़े कुछ फैक्‍ट।

आइए इस आर्टिकल के जरिए जान‍िए केराटिन ट्रीटमेंट के बारे में

 क्‍या है केराटिन ट्रीटमेंट

क्‍या है केराटिन ट्रीटमेंट

अगर आपके बाल जरुरत से ज्‍यादा फ्रिजी और रुखे से है तो केरटिन प्रोटीन से ही बाल बनते है।

केराटिन ट्रीटमेंट एक ऐसा उपाय है जिसकी वजह से आपके बालों को फ्रिजीनेस और रुखेपन से बचाया जा सकता है और चमकदार बनाया जा सकता है।

 कितने दिन तक बालों में रहता है ?

कितने दिन तक बालों में रहता है ?

एक घरेलू केराटिन ट्रीटमेंट कम से कम 3-6 महीनें बालों में रहता है। इसके बाद बालों में आप केराटिन ट्रीटमेंट का टचअप ले सकते हैं।

क्‍या ये सहीं है ?

क्‍या ये सहीं है ?

अगर अगर आपके बाल बहुत घुंघराले है और नमी और मौसम के साथ इन पर प्रभाव पड़ता है तो यह टीट्रमेंट आपके लिए ही है। आप किसी अच्‍छे और प्रोफेशनल ब्रांड का केराटिन ट्रीटमेंट ले सकती है।

ट्रीटमेंट के फायदे

ट्रीटमेंट के फायदे

अगर आपके घने घुंघराले बाल है और अब ज्‍यादातर आयरन से बाल को स्‍ट्रेटिंग और स्‍टाइलिंग में ही समय ही निकाल देती है तो केराटिन ट्रीटमेंट आपके लिए ही है।

ट्रीटमेंट के बाद कब करें शैम्‍पू

ट्रीटमेंट के बाद कब करें शैम्‍पू

इस ट्रीटमेंट के बाद ज्‍यादात्‍तर लोग यहीं सोचते है कि अब शैम्‍पू कब करें और कब नहीं । इसलिए ज्‍यादात्‍तर एक्‍सपर्ट यहीं सुझाव देते हैं कि हफ्ते मेंं दो बार आप शैम्‍पू कर सकते है। जिस ब्रांड का आपना केराटिन ट्रीटमेंट लिया है, उसी ब्रांड का शैम्‍पू यूज में लें।

English summary

All You Need To Know About Keratin Treatment

Here is all you need to know about what is a keratin treatment.
Story first published: Saturday, February 18, 2017, 11:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion