For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चश्‍मा लगाने वाली लड़कियों के लिये आई मेकअप टिप्‍स

By Aditi Pathak
|

जो लड़कियां चश्‍मा रेगुलर लगाती हैं उन्‍हे अक्‍सर लगने लगता है कि चश्‍मा उनकी खूबसूरत के आड़े आते है लेकिन ऐसा कतई नहीं है। आज कल मार्केट में कई ऐसे फ्रेम आते है जो बहुत ग्‍लैमरस, स्‍टाइलिश और बोल्‍ड़ लगते है। इन्‍हे लगाने के बाद, आपको सिर्फ कुछ स्‍पेशल मेकअप टिप्‍स को ध्‍यान में रखना होगा।

चश्‍में की जगह पर आप कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं लेकिन बहुत इनका उपयोग सही नहीं रहता है, इसलिए चश्‍मा लगाने के बाद, मेकअप आई टिप्‍स पर ध्‍यान दें, इससे आपकी सुंदरता बढ़ेगी और आपकी स्‍मार्टनेस भी उभरकर सामने आएगी। इस आर्टिकल में कई ऐसे टिप्‍स दिए गए हैं तो आपकी आंखों पर चश्‍मा लग जाने के बाद भी उन्‍हे सुंदर बना देगें।

Eye makeup tips for girls with glasses

1) जब भी आप चश्‍मा लगाना शुरू कर दें, तो अपनी आईब्रो को मोटा बनवाएं, इसके ग्‍लास लगाने के बाद भी आपकी आंखें सुंदर दिखेगी। अपनी आईब्रो की ग्रोथ ज्‍यादा न होने दें, टाइम - टाइम पर पार्लर जाती रहें, इससे आपकी आंखों में खालीपन नहीं लगेगा।

2) अच्‍छे प्राइमर का इस्‍तेमाल करें। इससे आपकी आंखें बहुत अच्‍छी लगेगी और चेहरे में भद्दापन नहीं लगेगा।

MAKEUP TIPS: बड़ी आंखों के लिये मेकअप टिप्स

3) पलकों को कर्लअप कर लें। आपको आंखों पर बहुत ज्‍यादा मस्‍कारा लगाने की जरूरत नहीं है, बस हल्‍के से पलकों को कर्ल कर लें, इससे आंखे अच्‍छी दिखती हैं।

4) अगर आप चश्‍मा लगाती हैं तो आईशैडों न लगाएं, आईशैडों को लगाने के बाद आंखों पर चश्‍मा लगाने से लुक बहुत मैसी आता है।

5) अच्‍छा आईलाइनर लगाएं। चश्‍मा लगाने के दौरान आप आंखों में विंग्‍ड शेप या कैट आई शेप में आई लाइनर लगाएं। लाइनर लगाने से आंखें बढ़ी लगती हैं।

6) चश्‍मा पहनने के दौरान आप चश्‍मे में इस्‍तेमाल होने वाले ग्‍लास के बारे में जान लें, कि वह पतले हैं या मोटे ।

7) चश्‍मा पहनने से आंखे छोटी दिखने लगती है, इसलिए आंखों के नीचे और ऊपर दोनों तरफ आईलाइनर लगाएं।

8) अगर आप चश्‍मा लगाती हैं तो बहुत ज्‍यादा मोटा आईलाइनर न लगाएं। लाइट आईलाइनर और मोटी आईब्रो आंखों को परफेक्‍ट बनाता है।

9) गालों पर हल्‍का सा पाउडर या रूज लगाएं। बोल्‍ड लुक दें और ब्राइट लिपिस्‍टक जैसे - रेड, कोरल या हॉट पिंक लगाएं। लिप्‍स के हिसाब से लिपस्टिक को शेप देकर लगाएं।

10) कभी भी ब्‍लशर का इस्‍तेमाल करना न भूलें। लाइट पिंक ब्‍लशर लगाने से फेस में अलग सी शाइन आती है और चिकबोन्‍स भी फ्रेश लगती हैं।

English summary

Eye makeup tips for girls with glasses

Glasses are no more the 'nerds-must-have' accessory as, they have suddenly become the 'in-thing'. The frames have become more chic, glamorous and bold. As a result, eye makeup for glasses has become an important point of consideration. Here are some tips and tricks that will make wearing eye makeup with glasses on easier and a prettier experience for you.
Desktop Bottom Promotion