For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वर्किंग वुमन के लिये ग्रूमिंग टिप्‍स

|

अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं तो आपको ऑफिस में हमेशा मेंटेन रहना चाहिये। हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप ऑफिस में सबसे ज्‍यादा बन ठन कर जाएं और हद से ज्‍यादा मेकअप लगा कर रखें। आप जब भी आफिस जाती हैं तब आपको खुद को अच्‍छी तरह से ग्रूम कर के जाना चाहिये। अगर आप मेंटेन हो कर जाएंगी तो लोग आपको गंभीरता से लेगें।

फाउंडेशन लगाते वक्‍त कौन सी गल्‍ती करती हैं आप? फाउंडेशन लगाते वक्‍त कौन सी गल्‍ती करती हैं आप?

आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि वर्किंग वुमन को ऑफिस जाने से पहले किस तरह से खुद को ग्रूम करना चाहिये। अगर आप खुद की ग्रूमिंग कर के ऑफिस जाएंगी तो आपके अंदर का आत्‍मविश्‍वास बढेगा और आपका लुक भी अच्‍छा लगेगा।

Simple grooming rules for working women

जानिये कुछ प्रमुख नियम

1. आंखों के नीचे पडे़ काले घेरों को कंसीलर से छुपाइये क्‍योंकि इससे आप सोई हुई सी दिखती हैं।

2. अपने स्‍किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन लगाएं। ऐसा ना करने से चेहरा दो रंगों का दिखने लगता है।

3. अपनी त्‍वचा को नम रखें। अगर त्‍वचा हाइड्रेट रहेगी तो आपका लुक हमेशा फ्रेश दिखेगा।

4. आंखों पर मस्‍कारा और होंठो पर लिपस्‍टिक लगाना जरुरी है। इससे आपका लुक कंप्‍लीट लगता है।

5. आंखों पर लाल या नीले रंग का आईशैडो ना लगाएं क्‍योंकि यह ऑफिस के माहौल को सूट नहीं करता।

6. ऑफिस में लंबे नाखून और नाखूनों पर बने कलर फुल नेल आर्ट बडे़ ही अजीब से दिख सकते हैं। अपने नाखूनों को छोटा और साफ रखें।

English summary

Simple grooming rules for working women

Working women tend to make an impression in office every day, but it is a little tougher to decipher the rules of workplace grooming.
Story first published: Friday, January 3, 2014, 14:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion