For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किस प्रकार से लगाएं फेस पावडर ?

|

अपने गोरे रंग पर हर किसी को गुमान रहता है। कुछ लड़कियों को फेस पावडर से मानों प्‍यार होता है, वो जहां भी जाती हैं अपना फेस पावडर लगाना बिल्‍कुल भी नहीं भूलतीं। लेकिन चेहरे पर अति से ज्‍यादा फेस पावडर लगाने से भी दूसरों के सामने मजाक बन जाता है। फेस पावडर इस तरह से लगाना चाहिये जिससे वह आर्टिफीशियन ना दिखे। इसे स्‍टेप बाई स्‍टेप लगाना चाहिये। फेस पावडर लगाने से चेहरा रूखा और खुरदुरा लगने लगता है। गर्मियों में ज्‍यादा फेस पावडर नहीं प्रयोग करना चाहिये, नहीं तो चेहरे पर पिंपल आदि निकल आते हैं। आइये जानते हैं कि फेस पावडर को किस प्रकार से ठीक से लगाया जा सकता है।

Ways To Apply Face Powder Correctly

किस प्रकार से लगाएं फेस पावडर

सही रंग का चुनाव करें- फेस पावडर भूरे और सफेद रंग में आते हैं। आपको फेस पाउडर अपनी स्‍किन टोन के रंग के हिसाब से चुनना चाहिये। अगर आप गोरी हैं और आपने सफेद रंग का फेस पाउडर चुन लिया तो आपका चेहरा काला दिखने लगेगा। मेकअप से पहले कैसे लगाएं सही बेस

कंसीलर का प्रयोग- अगर आप फेस पाउडर का प्रयोग कर रही हैं, तो कंसीलर का प्रयोग करना ना भूलें। हमेशा लूज पाउडर का प्रयोग करें और कम्‍पैक पाउडर का यूज ना करें।

नेचुरल लुक पाएं- ज्‍यादा मेकअप चेहरे का प्राकृतिकपन खो देता है। फेस पाउडर लगाने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप उसे कम से कम ही लगाएं। पाउडर को हल्‍का सा गाल पर, थोड़ा सा ठुड्डी पर और चेहरे के टी जान पर लगाएं।

ब्‍लोटिंग पेपर का प्रयोग- चेहरे पर अगर ज्‍यादा पाउडर लग गया हो, तो उसे ब्‍लोटिंग पेपर से साफ करें। इससे आपक चेहरा मेकअप से भरा हुआ नहीं दिखेगा।

English summary

Ways To Apply Face Powder Correctly

One of the things to keep in mind about face powder is that it makes the skin feel rough and dry. Therefore, applying face powder after you dab on a little cream will help to make the skin look supple.
Story first published: Wednesday, May 7, 2014, 13:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion