For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नई जीसं खरीद रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये 7 जरुरी बातें

By Staff
|

अंडरवेयर और शॉक्स के बाद संभवतः जींस पुरुषों का सबसे जरूरी पहनावा है। यह न सिर्फ आरामदायक होता है, बल्कि टिकाऊ भी होता है। अगर जींस को सप्ताह में हर दिन भी पहना जाए तो भी किसी को यह नहीं लगेगा कि आप एक ही आॅउटफिट रोज पहन रहे हैं।

अगर आप नए डेनिम खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। आज बोल्डस्काई आपके लिए सात टिप्स लेकर आया है। इससे आप को जींस के परफेक्ट पेयर को खरीदने में मदद मिलेगी।

1. अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलये

1. अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलये

स्टोर में उपलब्ध अलग-अलग कट्स और ब्रांड के जींस ट्राई करें। ज्यादातर लड़के एक ही स्टाइल के जींस पहनना पसंद करते हैं। पर जरूरी है कि आप लगातार कुछ नया ट्राई करें।

2. फैब्रिक के बारे में जानें

2. फैब्रिक के बारे में जानें

आपको पता होना चाहिए कि आप क्या खरीद रहे हैं? जींस में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक और देश के बारे में पढ़ें। डेनिम में ऐसी जानकारियां आपको आसानी से मिल जाएंगी। वैसे यूएसए या जापान में निर्मित जींस आमतौर पर सुरक्षित माने जाते हैं।

3. अच्छे दर्जी की लें मदद

3. अच्छे दर्जी की लें मदद

जींस खरीदने के बाद उसे दर्जी के पास लेकर जाएं। जींस की फिटिंग को परफेक्ट बनाने में पूरा समय दें।

4. अपने नए और पुराने जींस का ध्यान रखें

4. अपने नए और पुराने जींस का ध्यान रखें

समय के साथ-साथ जींस को भी मरम्मत की जरूरत होती है। अगर उसमें कोई छोटी-मोटी खामियां हो तो दर्जी के पास जाएं, न कि उसे पहनना ही छोड़ दें।

5. स्ट्रेची जींस पर करें इंवेस्ट

5. स्ट्रेची जींस पर करें इंवेस्ट

नया जींस खरीद रहें हैं तो स्ट्रेची को भी ध्यान में रखें।

6. फिटिंग का रखें ध्यान

6. फिटिंग का रखें ध्यान

अपने साइज को जानें। नया जींस खरीदने में यह काफी महत्वपूर्ण है। जेनरल रूल तो यह है कि अपनी साइज से एक साइज कम का जींस खरीदें।

7. डीटेल्स पर दें ध्यान

7. डीटेल्स पर दें ध्यान

डेनिम के वजन को समझें। लाइटवेट डेनिम 340 ग्राम या उससे कम होता है, मिड-वेट डेनिम 340 ग्राम से 411 ग्राम का होता है और हेवीवेट डेनिम 411 ग्राम से उपर का होता है।

English summary

7 Things All Guys Should Know Before Buying A Pair Of Jeans

If you need some new denim, fret not, because Boldsky is sharing seven key tips for finding (and maintaining) the perfect pair of jeans.
Desktop Bottom Promotion