For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर बनाएं असरदार पील ऑफ फेस मास्‍क

|

Peel Off Face Masks
घर पर बनाया गया पील ऑफ फेस मास्‍क, का न तो खराब होने का डर रहता है और न ही उस पर ज्‍यादा पैसे खर्च करने का झंझट। यह प्राकृतिक तरह से बनाया जाता है जिसमें ताज़े फल और फूलों के रस का प्रयोग किया जाता है। साथ ही यह हल्‍का, सौम्‍य और प्रभावी होता है जो त्‍वचा को पोषण देता है। चलिए जानते हैं कि हम घर पर पील ऑफ फेस मास्‍क किस तरह से बना सकते हैं।

घरेलू पील ऑफ फेस मास्‍क

1. स्ट्रिस पील ऑफ मास्क: इसको बनाना बहुत ही आसान कार्य है। नींबू या संतरे के छिलके को धूप में सुखा कर पाउडर बना कर रख लें। जब मास्‍क लगाना हो तब पाउडर में जिलैटिन मिला कर लगा लें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकती हैं जो एक एंटी एजिंग का काम करेगा।

2. स्‍ट्रौबेरी वीट फ्लोर मास्‍क: ड्राई स्‍किन के लिए स्‍ट्रौबेरी का यह मास्‍क बहुत ही अच्‍छा रहेगा। ताज़ी स्‍ट्रौबेरी, गेहूं का आंटा, बादाम तेल ओर दूध मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। इसको चेहरे पर लगाएं और जब सूख जाए तब पील कर के निकाल लें।

3. लेमन एंड एग पील ऑफ: इसको बनाने के लिए अंडे के पीले भाग को नींबू के रस में मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। इसको लगाने से त्‍वचा से ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या भी दूर हो जाती है।

4. क्‍ले मास्‍क: इसको बनाने के लिए आपको एलोवेरा, गुलाब जल और मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग करना पड़ेगा। इसका प्रयोग करने से चेहरे से डेड स्‍किन, सीबम और धूल मिट्टी साफ हो जाती है। और चेहरे पर पिंपल होने की कम संभावना हो जाती है।

5. एंटी एजिंग पील ऑफ: ओटमील और गेहूं के चोकर को मिला कर एक प्राकृतिक फेस मास्‍क बनाया जा सकता है। इसमें अगर आप टमाटर, क्रीम और चीनी मिला देगें तो आपकी त्‍वचा जंवा दिखने के साथ उसको पोषण भी मिलेगा।

English summary

Peel Off | Face Masks Beauty Tips | पील ऑफ | फेस मास्‍क | सौंदर्य

Homemade face masks are the best as you can prepare it whenever you want and need not worry about expiry or brand. They are natural fruit and flower extract, very mild, gentle but effective. Take a look to know how to make these natural beauty recipes.
Story first published: Monday, April 16, 2012, 13:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion