For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रीम से मसाज करने के फायदे

|

आपने कई बार सुना होगा कि कई महिलाएं क्रीम मसाज करवाती हैं। और केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी क्रीम मसाज करवाने में अब आगे हो चुके हैं। तो अगली बार जब आप पार्लर जाएं तो क्रीम मसाज करवाना ना भूलें। आइये जानते हैं क्रीम मसाज करवाने के कुछ फायदे।

क्रीम मसाज के फायदे -

1. मॉइस्‍चोराइजर- जब आप अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिये मसाज करवाती हैं तो स्‍किन की सारी कोशिकाएं हाइड्रेट और मॉइस्‍चोराइज हो जाती हैं। इससे क्रीम का असर चेहरे के अंदर बहुत दिनों तक रहता है और चेहरा कोमल और ग्‍लो करता है।

Cream Massage

2. झुर्रियां- एक अच्‍छा क्रीम मसाज चेहरे से झुर्रियां हटाता है। झुर्रियां तभी पडती हैं जब चहरा अपना लचीलापन खो देता है और यह उम्र की वजह से होता है। लेकिन क्रीम मसाज से चेहरा बिल्‍कुल टाइट हो जाता है।

3. ग्‍लो- आपने देखा होगा कि फेशियल करवाने के बाद ब्‍यूटीशियन आपके चेहरे पर कुछ देर क्रीम से मसाज करती है। यह इसलिये क्‍योंकि इससे चेहरे पर शाइन और ग्‍लो आता है। अगर आपका चेहरा ड्राई है तो आपको क्रीम मसाज करवाना चाहिये।

4. ब्‍लड सर्कुलेशन- मसाज चेहरे के अंदर खून के बहाव को तेज करता है। अगर खून का बहाव तेज होगा तो स्‍किन स्‍वस्‍थ्‍य हो जाएगी जिससे पिगमेंटेशन और पिंपल कम होगे।

5. चीक बोन- क्‍या आपको पता है कि मसाज करवाने से चेहरे की बनावट में भी सुधार आता है। एक अच्‍छी मसाज आपके चीक बोन को उबार सकती है।

English summary

Benefits Of Cream Massage On The Face | क्रीम से मसाज करने के फायदे

You must have heard and seen many ladies going for a facial cream massage.Here are some of the benefits of a cream massage.
Desktop Bottom Promotion