For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पिंपल के निशान पड़ने से कैसे रोके?

|

हर लड़की को अपना चेहरा साफ-सुथरा अच्‍छा लगता है, लेकिन यदि इसी चेहरे पर मुंहासो के दाग पड़ जाएं तो चेहरा पूरा खराब हो जाता है। वैसे तो बाजार में कई तरह की क्रीम और लोशन मिलते हैं जो वादा करते हैं कि वे रातभर में मुंहासों से मुक्‍ती दिला देंगे, लेकिन यह सब फिजूल खर्च करवाने के और कुछ नहीं करते। सबसे अच्‍छा है कि आप कुछ घरेलू नुस्‍खे आजमाएं और पिंपल के दाग से मुक्‍ती पाएं।

 Prevent Pimple Scars

ऐसे हटाइये मुंहासों के दाग-

पिंपल ना फोडे़- यदि आप चाहती हैं कि पिंपल के निशान चेहरे पर ना पडे़ तो उन्‍हें ना ही नोचे और ना भी फोडे़। एक बार यह फूटने पर इसका पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा जिससे निशान तो पडे़गा ही साथ में और भी मुंहासे आ जाएंगे।

लौंग का पेस्‍ट ना लगाएं- इस बात की सलाह दी जाती है कि यदि पिंपल हैं तो लौंग को घिस कर उसका पेस्‍ट लगाएं जिससे निशान नहीं पडे़गा। लेकिन लौंग का पेस्‍ट लगाने से अच्‍छा है कि आप चंदन पाउडर का पेस्‍ट और गुलाबजल मिला कर लगाएं।

चेहरे को थोडी़-थोडी़ देर पर धोएं- मुंहासे के निशान ना पडे़ इसकेलिये चेहरे को दिन में दो बार धोएं। प्रदूषण और गंदगी त्‍वचा के पोर्स को ब्‍लाक कर देते हैं जिससे मुंहासे निकल आते हैं। तो पिंपल को दूर करने के लिये चेहरे को ठंडे पानी से धोते रहें।

सूरज से बचे- अल्‍ट्रा वॉइलेट कि किरणे स्‍किन की सेल्‍स को नष्‍ट कर देती हैं और एक्‍ने को भी प्रभावित करती हैं।

फेस पैक लगाएं- रोज़वॉटर और चंदनपाउडर का पेस्‍ट चेहरे के लिये सबसे उपयुक्‍त रहता है। आप चाहें तो चंदन पाउडर की जगह पर मुल्‍तानी मिट्टी का भी प्रयोग कर सकती हैं। यह पेस्‍ट पिंपल को सुखा कर डेड सेल को निकाल देती है, जिससे चेहरा कुछ ही दिनों में साफ हो जाता है।

एलोवेरा- टी ट्री ऑयल को एलोवेरा जेल में मिला कर रोजाना चेरहे की मालिश करें, इससे ब्‍लैकहेड, एक्‍ने और डार्क स्‍पॉट मिट जाएंगे। अगर टी ट्री ऑयल संभव ना हो तो आप केवल एलोवेरा के गूदे का ही प्रयोग कर सकती हैं।

स्‍टीमिंग- अपने चेहरे को हफ्ते में एक बार जरुर स्‍टीम करें और उसके बाद क्‍ले मास्‍क लका कर आराम करें। इससे दाग और ब्‍लैकहेड दोनों ही साफ होगें।

English summary

How To Prevent Pimple Scars? | पिंपल के निशान पड़ने से कैसे रोके?

Pimple goes but leaves a dark scar or a spot on the face.These dark spots can spoil the beauty of your face.So, here are few beauty tips to avoid getting pimple scars on your face.
Story first published: Tuesday, November 6, 2012, 11:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion