For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पार्लर की बजाए घर में ही लें स्‍टीम

|

Steaming Face
चेहरे पर मुंहासे, बंद पोर्स और गंदगी को दूर करने का स्‍टीम एक सबसे अच्‍छा और सरल उपाय है। अगर आप इसे घर पर ही करेगीं तो आप खुद ही अपने चेहरे के अनुसार किसी भी पार्लर वाली के मुकाबले इसे अच्‍छे से और सावधानी से कर सकती हैं। आज हम इसी बारे में आपको जानकारी देगें कि आप घर पर खुद किस तरह से और कब स्‍टीम लें।

किस तरह करें स्‍टीमिंग-

1.आप अपने घर में ही स्‍टीमर या केतली में भाप ले सकती हैं। इसके अलावा चाहें तो कोई गहरा बरतन भी आपके काम आ सकता है। अपने चेहरे को दूध या दही में डुबोई हुई रुई से साफ करें और फिर अपने चेहरे पर भाप लें।

2.अपना चेहरा स्‍टीमर पर रख कर सिर को अच्‍छी तरह से बाथरूम टॉवल से ढंक लें जिससे भाप उडे नहीं और वह अंदर ही रहे। आप अपनी मर्जी अनुसार पानी में नींबू, जरूरी तेल या फिर फूल की पंखुडियों को भी डाल सकते हैं।

3.अपने चेहरे को स्‍टीमर के पास ले जाएं पर ध्‍यान रखें की आपका चेहरा भाप से जले नहीं। अपनी आंखों को बंद करें और सांसों के दा्रा भाप अंदर खीचें। अगर पानी ज्‍यादा गर्म है तो अपने सिर को तुरंत उस पर से हटा लें और जब भाप सहने लायक हो जाए तो फिर दुबारा उसके पास आएं।

4.10 - 15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। भाप लेने से मुंहासे फैलाने वाले बैक्‍‍टीरिया का नाश होता है और त्‍वचा फिर से सांस लेने लगती है। घर पर भाप लेने से बेवजह की स्‍क्रबिंग करने से छुटकारा मिल जाता है।

5.स्‍टीम लेने के कुछ एक दो दिन बाद मुंहासों से भरा हुआ चेहरा थोडा खराब लग सकता है। पर जैसे ही कुछ दिन गुज़र जाएगें तब आपका चेहरा देखने लायक हो जाएगा। आपके सारे दाग गायब हो जाएगें और चेहरा काफी साफ लगने लगेगा।

6.अपने चेहरे पर कोई एसी क्रीम न लगाएं जिसमें तेल या डाई मिला हो। साथ ही ऐसी दवा न लें जिसमें ब्रोमाइड्स या आयोडीन हो।

English summary

Steaming Face At Home | Skin Care | स्‍टीम | त्‍वचा की देखभाल

For acne, clogged pores, pustules and dirt, steaming is the ideal option. Facial at home is better than at salons as you can take a better care of your skin than the salonists. Today, we will discuss on how to steam face at home.
Story first published: Tuesday, February 14, 2012, 18:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion