For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टूथपेस्‍ट लगा कर हटाएं पिंपल

|

Toothpaste
क्‍या आप जानते हैं कि टूथपेस्‍ट केवल दांतों की ही सफाई ही नहीं करता बल्कि यह हमारे दिन-प्रतिदिन के कामों में भी इस्‍तमाल किया जा सकता है। टूथपेस्‍ट आपकी सुंदरता को बढ़ाने में भी बहुत कारगर है, यह कई समस्‍याओं को दूर करता है। अगर आपको और जानना है तो पढिये इस लेख को, जहां हम बताएगें कि आप टूथपेस्‍ट का इस्‍तमाल अपनी त्‍वचा संबधी समस्‍याओं के लिए कैसे प्रयोग कर सकती हैं।

ऐसे करें टूथपेस्‍ट का प्रयोग-

1. पिंपल- टूथपेस्‍ट में ट्राइल्‍लोजन नामक चीज होती है, जिसमें एंटी बैक्‍टीरियल तत्‍व पाए जाते हैं। अगर आपको पिंपल हो गया है तो रात को सोन से पहले अपने चेहरे पर पिंपल वाली जगह पर पेस्‍ट लगा लें। आप पाएगें की कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से वह पिंपल गायब हो जाएगा।

2. नाखून- नेल पॉलिश के रेगुलर इस्‍तमाल से नाखून खराब हो जाते हैं इसलिए अगर आपको स्‍वस्‍थ्‍य नाखून चाहिये तो टूथपेस्‍ट लगाएं। जिस तरह से टूथपेस्‍ट दांतों के इनेमल की सुरक्षा करता है, ठीक उसी प्रकार से वह नाखूनों के लिए भी काम करता है। नेल पॉलिश को निकालने के बाद अपने नाखूनों पर टूथपेस्‍ट लगा लें, जिससे वह चमकदार और स्‍वस्‍थ्‍य बने।

3. जलन- अगर कहीं जल जाए तो टूथपेस्‍ट लगाना चाहिये। इसको लगाने से ठंडक का एहसास होता है और जलन कम हो जाती है। इसके अलावा जलने के निशान भी ठीक हो जाते हैं और दाग भी नहीं पड़ता।

4. दाग-धब्‍बे- टूथपेस्‍ट से मुंहासों के दाग-धब्‍बे जल्‍द ही ठीक हो जाते हैं। इसको अपने चेहरे पर कुछ घंटो के लिए लगा कर छोड़ दें और ठंडे पानी से मुंह धो लें। टूथपेस्‍ट में एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍वों की वजह से त्‍वचा जल्‍द ठीक हो जाती है।

English summary

Toothpaste For Beauty Problems | Pimples | Skin Care | टूथपेस्‍ट | सौंदर्य | पिंपल

Toothpaste use can prove to be a great beauty solution. How? Here is the answer.
Story first published: Tuesday, April 3, 2012, 12:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion