For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सुंदर चेहरा चाहिये तो पियें आंवला जूस

|

आंवला प्राकृति का दिया हुआ ऐसा तोहफा है जिससे हमारे शरीर में पनप रही कई सारी बीमारियों का नाश हो सकता है। यदि आपको अच्‍छी सेहत का मालिक बनना है तो आंवला का जूस अभी से ही पीना शुरु कर दें।

आंवला में आयरन और विटामिन सी भरा पड़ा होता है। आमले का प्रयोग घरों में अचार, जैम, चटनी और मुरब्‍बा आदि बनाने में किया जाता है। पर क्‍या आप जानते हैं कि आमले का रस हमारे बालों, त्‍वचा और वजन को कम करने के लिये किया जा सकता है।

आमला रस झुर्रियां मिटाता है, स्‍किन में ग्‍लो भरता है और आपको अपनी उम्र से कम का दिखाने में मदद करता है। इसलिये अपनी डाइट में आमला जरुर लें।

Beauty Uses Of Amla Juice

आइये जानते हैं कि आमला हमारे सौंदर्य को किस प्रकार से निखारता है

1. झुर्रियां मिटाए: आमले में बहुत सारा एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है जिससे चेहरे पर पड़ी बारीक लकीरें, झुर्रियां और बुढापे का असर कम होने लगता है।

2. पिगमेंटेशन हटाए: यदि आप आमला जूस नियमित तौर पर पियेगें तो आपका चेहरा चमकदार बनेगा और चेहरे के भूरे दाग धब्‍बे साफ हो जाएंगे।

3. बालों को स्‍वस्‍थ बनाए: अगर आपके बाल टूटते या झड़ते हैं तो आमले का जूस पिया करें क्‍योंकि इसमें बहुत सारा विटामिन सी होता है।

4. बालों को असमय सफेद होने से बचाए: इसमें बहुत सारा विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है इसलिये ये बालों को असमय सफेद होने से बचाता है।

5. मुंहसों से मुक्‍ती: आमला जूस चेहरे पर पैदा होने वाले एक्‍ने और मुंहासो से निजात दिलाता है।

6. रूसी भगाए: आमले का जूस नियमित पीने से रूसी गायब हो जाती है।

English summary

Beauty Uses Of Amla Juice

Amla juice is known to have many beauty benefits. Among other beauty uses of amla juice, it reduces wrinkles and fine lines, adds glow to your skin, makes your hair healthy, prevents premature greying and dandruff.
Story first published: Wednesday, October 23, 2013, 13:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion