For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरूषों के लिए घरेलू ऑफ्टरशेव ऑयल

By Aditi Pathak
|

आजकल मार्केट में ऑफ्टरशेव लोशन और ऑयल की बाढ़ सी आ गई है लेकिन कई जेन्‍ट्स को इन्‍हे लगाने से एलर्जी भी हो जाती है। मार्केट में बिकने वाले इन मंहगे प्रोडक्‍ट को लगाने से अच्‍छा है कि आप घरेलू ऑफ्टरशेव ऑयल का इस्‍तेमाल करें। इन्‍हे आसानी से घरों में बनाया जा सकता है, इनकी लागत भी कम होती है और इनसे किसी भी तरीके की कोई जलन नहीं होती है। कई बार पुरूषों को मार्केट के ऑफ्टरलोशन से जलन होती है और इसका असर उनके दाड़ी वाले हिस्‍से पर दिखता है।

घर पर बने हुए ऑफ्टरशेव को पुरूष आसानी से बिना ड़र के शेव करने के बाद लगा सकते है जिससे उन्‍हे आराम मिलेगा और खर्चा भी न के बराबर होगा। आप चाहें तो महीने में एक बार इन्‍हे बनवा लें और बॉटल में करके फ्रिज में स्‍टोर कर लें या फिर किसी भी ठंडे स्‍थान पर रख लें, जिससे यह खराब न हों। ठंडे में रखने पर यह खराब नहीं होगा और आप लम्‍बे समय तक इसका इस्‍तेमाल कर सकते है।

यहां कुछ घरेलू और प्रसिद्ध ऑफ्टरशेव ऑयल्‍स के बारे में बताया जा रहा है :

1) एलोवेरा :

1) एलोवेरा :

एलोवेरा, हर मामले में ग्रेट है। शेव करने के बाद एलोवेरा की पत्‍ती को फाड़कर अंदर से जेली निकालकर लगा लें। इसके लगाने से शेव के दौरान लगने वाला कट भी भर जाता है और खून का प्रवाह भी रूक जाता है। इससे स्‍कीन में ड्राईनेस भी नहीं आती है। शेव करने से पहले एलोवेरा का थोड़ा सा हिस्‍सा रख लें और बाद में इसे लगा लें। आप चाहें तो इसकी पत्तियों तोड़कर फ्रिज में स्‍टोर कर सकते है।

2) टी ट्री ऑयल

2) टी ट्री ऑयल

चाय के पेड़ों से निकलने वाले ऑयल को भी शेव करने के बाद भी बाद लगाया जा सकता है। कम ही लोगों को पता होता है कि टी ट्री ऑयल भी एक अच्‍छा ऑफ्टरशेव होता है। आप चाहें तो पेड़ पर लगने वाली पत्तियों के अंदर वाले जैली वाले हिस्‍से को फाड़कर सीधे लगा सकते है लेकिन अगर हर बार ऐसा न कर पाएं तो ऑयल को लगाएं। इससे स्‍कीन अच्‍छी बनी रहती है और रूखापन भी नहीं आता है।

3) विच हेजेल एक्‍सट्रेक्‍ट

3) विच हेजेल एक्‍सट्रेक्‍ट

थोड़ा सा पानी, उसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदे, लैवेंडर फूल, मेंहदी, कई खुशबुदार जड़ी - बूटियों आदि को एक साथ मिलाकर विच हेजेल एक्‍सट्रेक्‍ट को बनाया जाता है। इसे 2 से 3 सप्‍ताह के लिए बनाकर जार में रखा जा सकता है और शेव करने के बाद जेन्‍टली लगाया जा सकता है।

4) बे रम

4) बे रम

औरेंज जेस्‍ट में बे रम, क्‍लोव, दालचीनी और थोड़ी सी वोदका मिलाने से जो मिश्रण तैयार होता है उसे शेव करने के बाद लगाने से राहत मिलती है। इस मिश्रण को एक बार में दो सप्‍ताह के लिए बनाकर रखा जा सकता है। फ्रिज में रख लें और जब भी शेव करें, इसे हल्‍के हाथों से लगा लें। लेकिन इसे बनाने के बाद कम से कम तीन बार अवश्‍य छान लें वरना इसमें कई चुभने वाले कण आपको नुकसान भी पहुंचा सकते है।

5) शिया मक्‍खन

5) शिया मक्‍खन

यह एक प्रकार का मक्‍खन होता है जिसे एक अफ्रीकन पेड़ से निकाला जाता है। यह एक प्राकृतिक ऑफ्टरशेव लोशन होता है जिसे आमतौर पर घरों में पुरूष इस्‍तेमाल करते है। आप इसे एक बार खरीद कर फ्रिज में रख लें। इसे लगाने से स्‍कीन में ग्‍लो आता है और ताजगी भी बनी रहती है।

6) सेब साइडर सिरका

6) सेब साइडर सिरका

यह एक प्रसिद्ध सेब साइडर सिरका है। इसे डायरेक्‍ट भी शेव किए जाने वाली जगह पर लगाया जा सकता है। अगर इसे एरोमा में रखें तो इससे ज्‍यादा लाभ मिलता है। इसके लिए जरूरी होता है कि आप इसे दालचीनी के साथ एक जार में रख दें। चाहें तो कुछ खुशबुदार जड़ी - बूटी को भी इसके साथ रख लें ताकि इसकी सुगंध में इजाफा हो। इसे एक बार निकालने के बाद दो हफ्ते तक इस्‍तेमाल में लाया जा सकता है।

7) खीरा :

7) खीरा :

यह सबसे साधारण तरीका है। शेव करने के बाद, खीरे को आधा काट लें और उसे पुदीने के पानी के साथ मिलाकर पीस लें और उसे स्‍टोर करके रख लें। शेव करने के बाद उसे थोड़ा सा लगाएं। इससे आराम मिलता है और ठंडक भी पहुंचती है।

English summary

Best homemade aftershave oils for men

you can choose to prepare homemade aftershave oil all from locally available items within your reach and from materials that don’t cause any allergic reactions.
Desktop Bottom Promotion