For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा रोग की दवा है नीम

|

नीम एक एंटीसेप्टिक पेड़ होता है, जिसका हमारी त्‍वचा पर बहुत अच्‍छा असर पड़ता है। आयुर्वेद में इसकी पत्‍तियों को त्‍वचा और बालों संबन्‍धी रोगों को ठीक करने के लिये प्रयोग किया जाता है। पुराने जमाने में तो लोग गरम पानी में नीम की पत्‍तियों को डाल कर स्‍नान करते थे। इससे शरीर में खून की शुद्धी भी होती है।

इसके फायदे के लिये आप या तो उसकी पत्‍तियों का प्रयोग कर सकते हैं या फिर डंठल का। आप कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का ऐसे प्रयोग कर सकते हैं जिसमें नीम के तत्‍व मिले हों। इसका पैक बना कर लगाने से चेहरे के कील-मुंहासे समाप्‍त होते हैं।

 Neem Face Packs For A Flawless Skin

नीम फेस पैक-

1. नीम पेस्‍ट- नीम को पानी में उबालिये, छानिये और पीस लीजिये। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 5-10 मिनट के लिये लगाइये और सूखने दीजिये और ठंडे पानी से धो लीजिये। इससे दाग-धब्‍बे समाप्‍त होगे और खुजली खतम होगी।

2. नीम, नींबू और रोज़ वॉटर- यह फेस पैक पिंपल को ठीक करने में असरदार होता है। एक कटोरे में नीम पाउडर लीजिये, फिर उसमें रोज वॉटर और नींबू का रस मिलाइये। इसे लगाने से केवल दो दिन में आपका पिंपल ठीक हो जाएगा।

3. नीम और नींबू रस- नीम की कुछ पत्‍तियों को पीस लें, उसमें नींबू का रस मलाएं और चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह पैक ऑयली चेहरे के लिये अच्‍छा है और डेड स्‍किन को साफ करता है।

4. नीम, बेसन और दही- यदि चेहरा ड्राई रहता है तो एक कटोरे में बेसन और दही को मिक्‍स करें। इसमें नीम की कुछ पत्‍तियों को पीस कर डालें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे चेहरे में नमी आएगी और चेहरा ग्‍लो करने लगेगा।

5. नीम और दूध- साफ, चमकती और फ्रेश स्‍किन चाहिये तो नीम पाउडर और कुछ बूंद दूध की मिलाएं। यदि आप चाहें तो इसमें नींबू की कुछ बूंद भी मिला सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।

6. नीम, तुलसी और शहद- तुलसी और नीम से चेहरे के दाग, पिंपल और त्‍वचा के अन्‍य रोग दूर होते हैं और शहद से त्‍वचा टाइट होती है। इन तीनों को मिलाइये और चेहरे पर सूखने तक लगाइये।

English summary

Neem Face Packs For A Flawless Skin | त्‍वचा रोग की दवा है नीम

The anti-bacterial properties make Neem as the best homemade skin care product to cure acne and blemishes. If you want to make homemade face packs using neem, check out.
Story first published: Monday, January 7, 2013, 13:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion