For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्मियों में रखें अपनी त्वचा को क्‍लीन

By Super
|

गर्मियों में अपनी त्वचा सूरज की तेज़ किरणों से झुलस जाती है। सूरज की इन तेज किरणों से अपनी त्वचा को बचाने के लिए, गर्मियों में आपको थोडी सी अधिक मेहनत करनी होगी। हर रोज हमारी त्वचा का सामना प्रदूषण, धूल, पसीना और न जाने किन किन चीजों से होता है। अतः, अपनी त्वचा की दमक बनाए रखने के लिए, उसे क्लेन्जड रखना बहुत जरुरी है। इसलिए, क्लेंज़िग को अपने दिनचर्य का एक महत्वपूर्ण हिसा बनाएँ।

अगर आप, गर्मियों में अपनी त्वचा की देख भाल करना चाहती है, तो नीचे दिये गए टिप्स पर ध्यान दें।

Skin cleansing tips for summer

गर्मियों में रखें अपनी त्वचा को क्‍लीन

1) गर्मियों में, हमारी त्वचा में मौजूद ग्रंथि जरुरत से ज्यादा तेल को स्रावित करते हैं। जिसके कारण गर्मियों में हमारी त्वचा बहुत चिपचिपी हो जाती है। सुबह, घर से निकलने से पहले और रात को सोने से पहले अपने चहरे और गरदन को अच्छी तरह साफ कर लें। अपनी त्वचा के हिसाब से किसी पी.एच बैलेन्स्ट कलेन्जर का इस्तेमाल करें और फिर कोई टॉनर लगाएँ।

2) हमारी त्वचा में मौजूद कुछ सेल्स, सुरज की तेज़ किरणों से हमारी त्वचा की रक्षा करते हैं। जरुरत से ज्यादा क्लेंजिंग इन सेल्स को नुकसान पहुँचा सकती है। जिसके कारण आपकी त्वचा बहुत रुखी और खुरदरी हो सकती है। अतः इन चीजों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा ना करें।

3) हमारे शरीर में मौजूद तेल के ग्रंथि, हमारी त्वचा की रक्षा करते हैं, और साथ ही हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखते हैं।

4) अगर आपकी त्वचा ऑइली या सामान्य है, तो किसी हल्के जेल बेस्ड क्लेन्जर का उपयोग करें। इसके इस्तेमाल के बाद आप बहुत ताजा मेहसूस करेंगे।

5) अगर आपकी त्वचा बहुत रुखी है, तो क्लेंजिंग मिल्क से अपनी त्वचा को साफ करें। यह आपकी त्वचा को भीतर से साफ कर नमी प्रदान करता है।

6) अपने चहरे से मेकअप को उतारने के लिए हमेशा किसी अच्छे मेकअप रुमुवर का इस्तेमाल करें।

English summary

Skin cleansing tips for summer | गर्मियों में रखें अपनी त्वचा को क्‍लीन

Our skin is exposed to numerous external impurities through out the day such as pollution, dust, sweat and what not. It is therefore essential to help your skin breathe by cleansing it in the right manner.
Desktop Bottom Promotion