For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बादाम तेल का सौंदर्य लाभ

|

बादाम तेल में विटामिन ए, बी और ई होता है, जो कि त्‍वचा का रंग निखारने, त्‍वचा संबन्‍धी समस्‍याओं को ठीक करने और उसे निखारने में मदद करता है। बादाम तेल बालों के लिये भी प्रयोग किया जा सकता है। यह बालों का झड़ना दूर करता है और रूसी भगाता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि बादाम का तेल हर प्रकार की त्‍वचा पर भी अपना अच्‍छा असर दिखाता है। जी हां, आइये जानते हैं कि बादाम तेल किस तरह से सौंदर्य लाभ पहुंचाता है।

MUST READ: रूप-रंग निखारेगा बादाम का तेल

Beauty Benefits: Almond Oil

बादाम तेल का सौंदर्य लाभ

  1. बादाम का तेल चेहरे के लिये बहुत अच्‍छा माना जाता है। यह त्‍वचा को मुलायम और कोमल बनाता है।
  2. बादाम तेल मुंहासों के दाग को मिटाता है, अगर यह रोज लगाया जाए तो।
  3. यह त्‍वचा को बूढा होने से बचाता है।
  4. यह त्‍वचा के रंग को और ज्‍यादा साफ करता है और त्‍वचा का असली रंग सामने लाता है।
  5. त्‍वचा की खुजली और सूजन को कम जलन को कम करता है।
  6. रूखी और खुजली वाली त्‍वचा को मिटाता है।
  7. रूसी को मिटा कर बालों को झड़ना कम करता है।
  8. यह आंखों के नीचे काले घेरे को कम करता है।
  9. यह फटे होठों और बॉडी रैश को ठीक करता है।

English summary

Beauty Benefits: Almond Oil

Almond oil can also be used on the hair and scalp as it controls and minimises hair fall, smoothens out damaged hair cuticles, enhances hair growth, treats dandruff and will give you glossy hair.
Story first published: Friday, May 9, 2014, 15:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion