For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे पर स्‍क्रब करने के लाजवाब 7 फायदे

|
Scrub, स्क्रब करने का सही तरीका | Scrub Technique | Boldsky

हमने इस आर्टिकल के जरिये आपको कई तरह के स्‍क्रब बनाने सिखाए हैं। नियमित स्‍क्रब करने से चेहरा साफ नजर आता है और दाग धब्‍बे भी गायब होने लगते हैं। स्‍क्रब रोज नहीं करना चाहिये, इसे आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकती हैं। स्‍क्रब करते वक्‍त चेहरे को जोर-जोर से न रगड़े। स्‍क्रब हमेशा गोलाई में करना चाहिये। किसी भी लड़की को स्‍क्रब खरीदने में पैसे नहीं बचाने चाहिये, बल्‍कि एक अच्‍छा और प्रभावी स्‍क्रब खरीदना चाहिये। स्‍क्रब खरीदते वक्‍त अपनी स्‍किन टाइप जरुर जांच लें।

Terrific Tuesday Sale: डव प्रोडक्‍ट पर पाएं 50% की छूट!

आप चाहें तो बाजार से कोई अच्‍छा स्‍क्रब खरीद सकती हैं या फिर घर पर ही होममेड स्‍क्रब बना कर प्रयोग कर सकती हैं। स्‍क्रब दानेदार होना चाहिये क्‍योंकि उसी से आपके पोर्स खुलेंगे और गंदगी बाहर निकलेगी। स्‍क्रबिंग करने से चेहरे को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं इसके बारे में आइये जानते हैं इस लेख में।

 साफ त्‍वचा

साफ त्‍वचा

स्‍क्रबिंग से चेहरा एकदम से साफ हो जाता है और उस पर से गंदगी, तेल और पसीना निकल जाता है। आप घर पर ब्राउन शुगर और शहद मिला कर चेहरे की स्‍क्रबिंग हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

मृत्‍य कोशिकाएं हटाए

मृत्‍य कोशिकाएं हटाए

चेहरे पर मृत्‍य कोशिकाओं की परत देखने में बहुत ही खराब लगती हैं। स्‍क्रब कर के आप उस

चेहरे की चमक बढाए

चेहरे की चमक बढाए

स्‍क्रब करने से चेहरा ग्‍लो करने लगता है। ग्‍लो पाने के लिये घर पर कच्‍चे चावल को दूध में 2 घंटे के लिये भिगो कर पीस लें। फिर उससे चेहरे को स्‍क्र करें। आपका चेहरा ग्‍लो करने लगेगा।

डार्क पैच हटाए

डार्क पैच हटाए

जब चेहरे पर स्‍क्रबिंग नहीं की जाती तो, चेहरे पर डार्क रंग के पैच दिखने लगते हैं। इससे चेहरा काला दिखने लगता है। पर अगर आप 1 चम्‍मच दही में कूंची हुई अखरोठ डाल कर चेहरे की स्‍क्रबिंग करेंगी तो आपको रिजल्‍ट अच्‍छा मिलेगा। इससे आप घुटने, कोहनियां और गर्दन की गंदगी साफ कर सकती हैं।

मुंहासे के दाग मिटाए

मुंहासे के दाग मिटाए

2 चम्‍मच बेकिंग सोडा और पानी मिक्‍स कर पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर कुछ देर लगाने के बाद पानी से धो लें।

त्‍वचा बनाए स्‍मूथ

त्‍वचा बनाए स्‍मूथ

खूबसूरत त्‍वचा के लिये स्‍मूथ त्‍वचा पाना जरुरी है। इसके लिये पिसा बादाम, 2 चम्‍मच शहद और दूध की मलाई मिक्‍स कर के स्‍क्रब तैयार करें। इसे प्रयोग कर के चेहरा स्‍मूथ बनाएं।

 चेहरे का रंग संवारे

चेहरे का रंग संवारे

आप जैसे ही स्‍क्रबर करना शुरु करेंगी, आपका चेहरा धीरे धीरे और ज्‍यादा साफ नजर आने लगेगा।

English summary

Benefits Of Scrubbing Your Skin

Just like cleansing, toning, and moisturizing, scrubbing also occupies a significant place in our beauty regimen. Exfoliation of the skin can prevent many skin problems.
Story first published: Tuesday, November 18, 2014, 11:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion