For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

त्‍वचा को किस प्रकार मुलायम रखता है नारियल तेल

By Super
|

नारियल तेल एक स्‍कीन फ्रेंडली ऑयल है जिससे मसाज करने पर त्‍वचा काफी सही हो जाती है। इसे लगाने से त्‍वचा में नरमी भी आती है। नारियल तेल, त्‍वचा को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से भी बचाता है, इस तरह आप कह सकते हैं कि यह एक अच्‍छा सन स्‍क्रीन लोशन भी है।

Deal of the day: Order Of Rs. 999 & Above Get 35% OFF @Myntra

नारियल तेल में कैप्रिक, कैपराईलिक और ल्‍यूरिक एसिड मिला होता है जो शरीर की त्‍वचा में नरमी और मुलायमपन लाते है। इसमें विटामिन ई भी पाया जाता है जो त्‍वचा को फटने और उसके खिचनें को रोकता है।

सौंदर्य से जुडे़ नारियल तेल के कुछ अनोखे इस्‍तमाल

त्‍वचा को बनाएं मुलायम: सर्दियों के दिनों में त्‍वचा काफी बेकार और रूखी-सूखी हो जाती है। ऐसे में नारियल तेल लगाने से वह मुलायम हो जाती है, क्‍योंकि त्‍वचा को पर्याप्‍त मात्रा में मॉश्‍चाइजर मिल जाता है।

फटी एडियां सही करें: सर्दियों के दिनों में अगर आपकी एडि़यां फट जाएं तो नारियल का तेल गलाएं, इससे काफी राहत मिलेगी।

रूसी दूर करें: अगर आपके बालों में रूसी ज्‍यादा मात्रा में हो गई हों, तो गुनगुने नारियल तेल से मसाज करें, इससे रूसी दूर हो जाएगी।

How Coconut Oil Helps To Keep Skin Soft


ओंठो की देखभाल:
सर्दियों के दिनों में होंठो का फटना आपको अच्‍छा नहीं लगता है तो नारियल का तेल लगाएं। रात में लगाकर सो जाएं तो सुबह तक काफी लाभ मिलेगा।

त्‍वचा सम्‍बंधी रोग: दानें, सोराईसिस या खुजली आदि बीमारियों के होने पर नारियल तेल काफी लाभदायक होता है। इसे लगाने से मृत त्‍व्‍ाचा निकल जाती है और नई हेल्‍दी कोशिकाएं न जाती हैं, जिससे स्‍कीन में ग्‍लो आ जाता है।

English summary

How Coconut Oil Helps To Keep Skin Soft

Coconut oil for skin is very important, especially because of the effective properties of the oil that will help with the dryness.
Story first published: Thursday, December 4, 2014, 9:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion