For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किस तरह करें फ्रूट फेशियल ?

|

हमारी त्‍वचा हर दिन धूल मिट्टी और प्रदूषण से सामना करती है। इस वजह से त्‍वचा धीरे धीरे अपनी रंगत बदलने लगती है और चेहरे पर झांइया, कालापन और झुर्रियां नजर आने लगती है। किसी के पास न तो इतना समय है और न ही पैसे कि वह रोज पार्लर जा कर अपना फेशियल करवाए। आप को यह जान कर खुशी होगी कि आप धर पर ही अपना फ्रूट फेशियल कर सकती हैं। इसके लिये आपको घरेलू सामग्रियां चाहिये होगी। हबर्ल फेशियल से त्‍वचा चमकाएं

अगर आपको चमकदार और साफ त्‍वचा चाहिये तो, आप घर पर हमारे बताए गए तरीके से फेशियल करें। इसे करने के लिये आपको 6 स्‍टेप का पालन करना पडे़गा। आइये जानते हैं कि कैसे करें घर पर फ्रूट फेशियल।

स्‍टेप 1: क्‍लीजिंग

स्‍टेप 1: क्‍लीजिंग

अपने चेहरे को कच्‍चे दूध और रूई के फाहे से साफ करें। उसके बाद अपने चेहरे को हल्‍के गुनगुने पानी से धोएं। दूध से चेहरे की गंदगी साफ होगी और पोर्स साफ होंगे।

स्‍टेप 2: स्‍क्रब

स्‍टेप 2: स्‍क्रब

इसके लिये आप 1 चम्‍मच ओटमील और 1 चम्‍मच नींबू के छिलके का पावडर लें। फिर इसमें रोज वॉटर मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं और इसे गोलाई में अपने चेहरे पर रगडे़। इस पेस्‍ट को गर्दन पर भी लगाएं। 2-5 मिनट बाद स्‍क्रब को गुनगुने पानी से धो लें। स्‍क्रब बनाने के लिये ओटमील और दही भी प्रयोग की जा सकती है।

स्‍टेप 3: लाइटनिंग

स्‍टेप 3: लाइटनिंग

अपने चेहरे पर शहद रगडे़। शहद एक ब्‍लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और इसे 10 मिनट लगाए रखें। इससे त्‍वचा साफ हो जाती है।

 स्‍टेप 4: पोर्स खोलने के लिये

स्‍टेप 4: पोर्स खोलने के लिये

एक पैन में गरम पानी उबालें और इससे अपने चेहरे पर तौलिये की सहायता से भाप लें। इससे आपकी त्‍वचा के बंद पोर्स खुल जाएंगे।

स्‍टेप 5: फ्रूट फेशियल

स्‍टेप 5: फ्रूट फेशियल

एक पका हुआ टमाटर ले कर उसका रस निकालें। उसमें नींबू का रस निचोड़ें। इस मिश्रण को फ्रिज में 20-30 मिनट के लिये रखें। फिर उसमें एक चम्‍मच शहद मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे तथा गर्दन में लगाएं। फिर 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

फ्रूट फेशियल का अन्‍य तरीका

फ्रूट फेशियल का अन्‍य तरीका

पके केले को मसल लें, उमसें नींबू का रस और 1 चम्‍मच शहद मिक्‍स करें। इसे मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

 स्‍टेप 6: मॉइस्‍चराइजर लगाएं

स्‍टेप 6: मॉइस्‍चराइजर लगाएं

खीरा ले कर उसे घिस लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। फिर 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। अब अपने चेहरे को हाथों की थपकी मार कर पोंछ लें।

English summary

How To Do A Fruit Facial?

Nonetheless there are ways to do fruit facials at home to achieve glowing skin instantly. Just follow these 6 Steps to do your own Fruit facial at home.
Story first published: Saturday, September 20, 2014, 15:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion