For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मॉइस्चराइजिंग त्वचा की कैसे मदद करता है

By Super
|

त्वचा हमारी पहचान है इसे देख कर हम यह अंदाज़ा लगा कि इंसान कितना स्वास्थ या कितना बीमार, क्योंकि यह हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है तो इसकी देखबाल भी उसी तरह होनी चाहिए। त्वचा में नमी अगर बनी रहेगी तो यह स्वस्थ रहेगी वरना यह रूखी होगी और कई सारी बिमारियों से घिरी रहेगी।

जहाँ नमी वाली त्वचा हमेशा खिली खिली और चमकदार लगती है वहीँ रूखी त्वचा बेजान लगती हैं। बेजान त्वचा में कील मुँहासे और झुर्रियाँ जल्दी होती हैं। इसलिए त्वचा की नमी बरक़रार रखनी बहुत जरुरी है। आइये जाने कुछ और कि क्यों त्वचा की नमी जरुरी है।

Moisturising

त्वचा की नमी बनाये रखें

त्वचा की चमकदार बनाये रखने के लिए उसपे अच्छा सा मॉइस्चराइज़र लगाएं। इससे आपकी त्वचा चमकदार बनी रखेगी और झुर्रियाँ भी जल्दी नहीं होंगी।

त्वचा को रसायनों से बचाएं
आपकी त्वचा रोज़ बहुत सारे जैव रासायनिक प्रतिक्रियाओं से जूझती है, और अगर त्वचा में नमी नहीं होगा तो यह रिएक्शन त्वचा को नुक्सान पहुँचायेंगे। तो अगर आप चाहतें कि आपकी त्वचा सुरक्षित रहे, तो मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

ऊतकों की ठीक करें

जब आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करतें हैं तो खरब ऊतकों को आसानी से ठीक किया जा सकता है। इससे आपकी त्वचा मुलायम और कोमल रहेगी। और अगर आपकी त्वचा अच्छी है तो आपका पाचन तंत्र भी अच्छा रहेगा।

झुर्रियों को हटाये

रूखी त्वचा में झुरियाँ जल्दी होती हैं, और इन झुरियों से बचने के लिए ख़ूब पानी पियें। शरीर में 70% पानी होता है। और अगर यही कम होजायेगा तो सबसे पहला असर हमारी त्वचा पर पड़ेगा।

संक्रमण से बचाये
जब आपकी त्वचा में नमी रहती है तो उसे काफी तरह के संक्रमण से बचाया जा सकता है। रूखी त्वचा काफी सारी बिमारियों से घिरी रहती है जैसे कील मुँहासे। इसलिए खूब पानी पियें और अपनी त्वचा की नमी बनाये रखें।

त्वचा को नुकसान से बचाएं
जब आपकी त्वचा खुश्क या रूखी होती है तो उसे नुकसान पहुँचता है इसे त्वचा में कई सारे सूक्ष्मजीव प्रवेश करने लगते हैं जिससे परेशानी और बढ़ जाती है। अगर आपको इनसब से बचाना है तो हमेशा एक अच्छे मॉइस्चराइज़र इस्तेमाल करें।

English summary

How Moisturising Helps The Skin

Here are reasons and ways to maintain a moisturised skin, be it facial or other parts of the body. Never ignore your skin.
Desktop Bottom Promotion